RozDhan App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

Rozdhan App Review in Hindi: यदि आप किसी ऐसे मोबाइल एप्प की तलाश कर रहें है, जिसके माध्यम से आप रोज पैसे कमाए तो हम इस लेख में Rozdhan App के बारे में जानकारी देने वाले है। इस एप्प की मदद से आप रोज पैसे कमा सकते है।

Internet पर आपको कई मोबाइल एप्प मिल जायेंगे जो दावा करते है की आप उनकी एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमा सकते है। लेकिन ज्यादातर मोबाइल एप्प Fraud ही निकलते है। इस तरह के एप्प से आपका ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको से भरोषा टूट जाता है।

लेकिन internet पर कुछ एप्लीकेशन ऐसे भी है जो दावा भी करती है और आपको पैसे कमाने का मौका भी देती है। उन्ही में से एक Roz Dhan App है। जिसकी मदद से आप कुछ न कुछ पैसे कमा ही लेते है।

तो चलिए बिना देर किये हम जानते है Roz Dhan App क्या है? और Roz Dhan App से पैसे कमाए?

RozDhan App क्या है?

Rozdhan App एक भारतीय ऑनलाइन पैसे कमाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसका उपयोग आप 7 से अधिक भारतीय भाषाओँ (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नडा) में कर सकते है। इस एप्प में आप ट्रेंडिंग विडियो, ट्रेंडिंग आर्टिकल देख सकते है और साथ ही कई प्रकार के गेम खेल सकते है।

इस एप्प में आपको कुछ टास्क दिए जाते है जिन्हें पूरा करने पर आपको Coin मिलते है। जो रात को 12 बजे बाद पैसो में बदल जाते है। इस एप्प में अकाउंट बनाने के बाद आपको एक Invite Code मिलता है। साथ ही आपको 50 रुपये मिलते है।

इसके अलावा भी कई अन्य तरीके है जिसके माध्यम से पैसे कमा सकते है, वो कौनसे तरीके है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

आगे बढ़ने से पहले हम रोज़धन एप्प के फीचर के बारे में जानेंगे, जिससे की आप फैसला कर पाएंगे की हमें इस app का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।

Rozdhan App के फीचर क्या है?

Rozdhan App की विशेताएँ ही इस पैसे कमाने वाले एप्प को खास बनती है। जो की निम्न प्रकार से है।

  • इस एप्प को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगो को शेयर करके पैसे कमा सकते है।
  • इसमें आपको ट्रेंडिंग आर्टिकल, विडियो और गेम खेलने को मिलते है।
  • इसमें अकाउंट बनाने के बाद 50 रुपये मिलते है।
  • यह एप्प 7 भारतीय भाषाओँ को Support करता है।
  • इसमें गेम खेलकर मनोरजन भी कर सकते है और साथ ही पैसे कमा सकते है।
  • आपके Rozdhan Wallet में 200 रुपये होने के बाद अपने Paytm Account में ट्रान्सफर कर सकते है।

Quick Overview of Rozdhan App in Hindi

रोजधन एप्प की मुख्य बिंदु विवरण
एप्प का नाम Roz Dhan: Earn Wallet Cash
कंपनी का नाम Roz Dhan Official 
रोज़धन एप्प की शुरुवात 05/08/2018
एप्प की साइज़ 21MB
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1/5
मिनिमम निकासी 200 रुपये
Rozdhan App Review in Hindi

Rozdhan App कैसे डाउनलोड करें?

आप Rozdhan App को प्ले स्टोर से आसानी से स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store को खोलें।
  • अब सर्च बार में Rozdhan टाइप करके सर्च करें।
  • आपके सामने Rozdhan App दिखाई देगा, आप Install बटन पर क्लिक करें।
  • थोड़ी ही देर में रोज़धन एप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।

इस तरह से आप अपने फ़ोन में Rozdhan App को डाउनलोड कर सकते है। अब चलिए हम जानते है किस तरह से पैसे कमाने के लिए रोज़धन एप्प में अपना अकाउंट बनाते है।

Rozdhan App में अकाउंट कैसे बनाये?

रोज़धन एप्प को अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद Sign up करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Rozdhan App को ओपन करें।
  • अब आप जिस भाषा में रोज़धन एप को उपयोग करना चाहते है उस भाषा को चुने।
  • इसके बाद Get the money विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Signup करने के लिए 3 विकल्प मिलेंगे। Gmail Account, Facebook Account और मोबाइल नंबर। आपको जो भी आप्शन सही लगता उस पर क्लिक करें।
  • हम यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालकर Proceed करेंगे।
  • इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर Verify करेंगे।
  • इतना करते ही आपका Rozdhan App में अकाउंट बन जायेगा।

रोज़धन एप्प में Signup करते ही आपको 25 रुपये मिलते है और यदि आप किसी दोस्त का Invite Code डालते है तो 30 रुपये मिलते है। इसका मतलब Rozdhan App में Signup करते ही आप 55 रुपये कमा लेते है।

rozdhan app Earning
Rozdhan App Earning

Rozdhan App का उपयोग कैसे करें?

रोज़धन एप्प इस्तेमाल करने के लिए चार विकल्प मिलते है। जो की निम्न प्रकार से है।

  • News: इस आप्शन में आपको Trending Video, News Article, मिलते है जिन्हें आप पढ़ या देख सकते है और इन्हें अपने किसी दोस्त के साथ शेयर भी कर सकते है।
  • Earn Money: इस विकल्प में आपको कई तरह के Task मिलेंगे। जिन्हें पूरा करने पर कुछ Coins मिलते है, जिसे आप पैसो में बदल सकते है।
  • Game: इस आप्शन में आपको कई प्रकार के Game मिलते है। जिन्हें खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते है साथ पैसे भी कमा सकते है।
  • Me: इस आप्शन में आपको अपनी Profile से जुडी जानकारी देखने को मिलती। जरुरत होने पर आप इसे बदलाव भी कर सकते है।

इस तरह से आप रोज़धन एप्प का बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। अब हम जानेंगे किस तरह से Rozdhan App से पैसे कमाते है।

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए?

Rozdhan App आपको कई तरह से पैसे कमाने का मौका देता है। जब आप कोई टास्क पूरा करते तो आपको पैसे Coin के रूप में मिलते हैं, जिन्हें बाद में पैसे में बदल सकते है। इस तरह आप 1 दिन में लगभग 200 से 300 रुपये कमा सकते है। आपके वॉलेट में 300 रुपये हो जाने के बाद पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं।

चलिए जानते है आप किन-किन तरीको से Rozdhan App से पैसे कमा सकते है।

नोट – RozDhan App में आप जो भी Task पूरा करते हैं, आपकी कमाई कॉइन के रूप में जमा हो जाती है। यहाँ 250 Coins = 1 रुपया होता है। आपके द्वारा जमा किए गए Coins रात के 12 बजे के बाद रुपये में बदल जाते हैं।

1- रोज़धन एप में अकाउंट बनाकर पैसे कमाए (Signup and Invite code)

पैसे कमाने के लिए आपको Rozdhan App में Signup करना होता है। जब आप Rozdhan App में पहली बार Sign up करते है, तो आपको 25 रुपये मिलते है। और यदि आप किसी Invite Code को डालते है तो आपको 30 रुपये मिलते है। इस तरह से आप 55 रुपये की कमाई कर लेते है। यह तो आपकी शुरू कमाई होती है जो की केवल एक बार ही कर सकते है।

2- अपने दोस्तों को आमंत्रित करके पैसे कमाए (Invite Friends)

दूसरा तरीका यह है कि आप अपने दोस्तों को Invite Code के जरिए इनवाइट भेजें। जब भी आपका दोस्त आपके Invite Code के माध्यम से Rozdhan App में Sign Up करता है तो आपको पैसे मिलते हैं। इस तरह आप कई दोस्तों को इनवाइट करके पैसे कमा सकते हैं।

3- Video Ads देखकर पैसे कमाए।

Rozdhan App में पैसे कमाने का तीसरा सबसे बेहतरीन तरीका Video Ads देखकर पैसे कमाने का है। इसके लिए आपको Earn Money विकल्प में जाना है और Watch Video Ads पर क्लिक करना है। जब आप पूरा विडियो देख लेंगे आपको 5 Coin मिलंगे। इस तरह दिन में भर में आप 10 Ads देखकर 50 Coin की कमाई कर सकते है।

4- Task पूरा करें और पैसे कमाए।

रोज़धन में पैसे कमाने का चौथ सबसे बेहतरीन तरीका Task पूरा करके पैसे कमाने का है । इसके लिए आपको Earn Money आप्शन पर क्लिक करने पर कई तरह के Task मिलते है।

Prime Task

इसमें आपको कई तरह के Task देखने को मिलते है, जिन्हें आप बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते है। जैसे-

  • Install App and Earn (इसमें App को डाउनलोड करके टास्क पूरा करना होता है)
  • Play Quiz and Earn (इसमें Quiz खेलकर टास्क पूरा करना होता है)
  • Register on App and Earn 1100 Coins (इसमें किसी App को डाउनलोड करके Register करना होता है)

Instant Cash Task

जैसा की आपको नाम से पता चलता है की इसमें कोई भी टास्क पूरा करने पर तुरंत पैसे मिल जाते है। जैसे यहाँ आपको कुछ मोबाइल एप्प मिलेंगे जिन्हें Install करना होता है। इनस्टॉल करते ही आपके रोज़धन वॉलेट में लगभग 10 रुपये मिल जाते है। यह पैसे कम या ज्यादा भी हो सकते है।

New User Task

यह टास्क केवल नए यूजर के लिए होता है, नए यूजर के लिए इन्हें पूरा करना बहुत ही आसन होता है। इसमें यूजर को Invite Friend, Watch Video Ads, Read Notification, आदि जैसे टास्क मिलते हैं। जिन्हें नए यूजर आसानी से पूरा कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

High Payout Task

यह टास्क थोड़े मुश्किल होते है, लेकिन कोई काम ऐसा भी नहीं होता है जिन्हें हम पूरा नहीं कर सकते। यूजर इन टास्क को पूरा करके यूजर बहुत ज्यादा Coin जमा कर सकते है। इस टास्क को पूरा करने पर लगभग 1000 कॉइन से 50000 कॉइन तक मिलते है।

5- Article Share करके पैसे कमाए।

Rozdhan App में News वाले विकल्प पर क्लिक के बाद आपको कई तरह के आर्टिकल पढ़ने को मिलते है। यदि आप इन आर्टिकल को पढ़ने के साथ शेयर भी करते है तो आपको कुछ Coin मिलते है।

इसमें हमारा दो तरह से फायदा देखने को मिलता है पहले हमारा ज्ञान बढ़ता है साथ ही शेयर करने से हमारी Income बढाती है। इसी को कहते है आम के आम गुठलियों के दाम।

6- Game खेलकर Rozdhan App से पैसे कमाए।

Game खेलना लगभग सभी लोगो को पसंद है। जब आप रोज़धन एप्प में Game वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको कई तरह गेम खेलने को मिलेंगे। यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो अपना पसंदीदा गेम खेलकर Coin जीत सकते है।

दोस्तों आप ऊपर बताये गए सभी तरीको का उपयोग करके रोज़धन एप्प से पैसे कमा सकते है। इनमे से कुछ तरीके आसन भी है तो कुछ तरीके मुश्किल लेकिन आप सोच लें कुछ भी मुश्किल नहीं है। पैसा कमाना सबसे आसन तरीका है।

Rozdhan App से पैसे कैसे निकले?

Rozdhan App से अपने कमाए हुए पैसे को निकालने के लिए Paytm Account की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास पेटीएम अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले पेटीएम अकाउंट बनाएं। और अगर आपके पास पहले से पेटीएम अकाउंट है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने Profile आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप My Balance आप्शन में Withdraw के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप To Paytm Account आप्शन को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना नाम, और Paytm नंबर को डालकर Confirm करें।
  • यहाँ आप दोनों विकल्प में Register Paytm नंबर डाल सकते है।
  • अब आप Confirm करें। कन्फर्म करने के बाद आपके Paytm Account पैसे आ जायेंगे।

Note- जब तक आपके Rozdhan App में 300 रुपये नहीं होते है तब तक आप Withdraw नहीं कर सकते है। और Withdraw Request भेजने के लगभग 5-10 Working Days में आपके Paytm अकाउंट में पैसे आयेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ of Rozdhan App in Hindi

रोज़धन एप्प से 1 दिन में कितने पैसे कमा सकते है?

अगर आप सभी सभी टास्क को पूरा करते है तो रोज़धन से आप प्रतिदिन लगभग 200 से 300 रुपये कमा सकते है।

रोज़धन की देश का एप्प है?

Roz Dhan एक भारतीय मोबाइल एप्लीकेशन है।

क्या रोज़ धन एप्प Real है या Fake?

Roz Dhan एक वास्तविक (Real) मोबाइल एप्लिकेशन है, इस एप्लिकेशन को अब तक Play Store से 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Roz Dhan App से पैसे कब निकाल सकते है?

Rozdhan Wallet में कम से कम 300 रुपये हो जाने के बाद ही पैसे निकाल सकते है।

रोज़धन एप कितनी भाषाओँ में उपलब्ध है?

रोज़धन एप्प 7 से अधिक भाषाओँ को support करता है। जिनमे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नडा भाषाएँ शामिल हैं।

निष्कर्ष: रोज़धन से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, इस लेख में हमने Roz Dhan App क्या है? के बारे में सभी जानकारी आपको दी है, उम्मीद करते है आपको समझ गए होंगे की रोज़ धन एप से पैसा कैसे कमाए?

उम्मीद आपको Roz Dhan App के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिसे वह भी पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में जान सके।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.