Sixer App क्या है और खिलाडियों को Buy और Sell करके पैसे कैसे कमाए?

Sixer App Kya Hai: अगर आप क्रिकेट देखते हैं और आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी है तो आप प्लेयर्स ट्रेडिंग में अपने ज्ञान का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको Sixer App के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आप शेयर ट्रेडिंग की तरह ही प्लेयर्स ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

वर्तमान में आपको Internet पर क्रिकेट से पैसे कमाने वाले कई तरह के मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है जहाँ पर Fantasy Game खेलकर पैसे कमा सकते है। लेकिन Sixer App एक ऐसा एप्प है जहाँ पर खिलाडियों के शेयर को खरीद और बेचकर के पैसे कमा सकते है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Sixer App क्या है?, सिक्सर ऐप कैसे डाउनलोड करें?, सिक्सर ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं?, Sixer App से पैसे कैसे कमाएं? सिक्सर ऐप में पैसे कैसे डालें और निकालें? सिक्सर ऐप में KYC कैसे Verify करें? इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

Sixer App क्या है? (What is Sixer App in Hindi)

Sixer App एक भारतीय Fantasy Sports Stocks एप्लीकेशन है। जहाँ आप अपने क्रिकेट ज्ञान का इस्तेमाल भविष्य में खिलाडी के परफॉरमेंस के आधार पर फैंटेसी स्टॉक्स खरीदने और बेचने के लिए कर सकते हैं। Sixer Game को Oyestersoft India Pvt. Ltd. द्वारा संचालित किया जाता है। जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

फैंटेसी शेयर की कीमत खिलाडी के प्रदर्शन के अनुसार घटती और बढ़ती रहती है। यानि जब खिलाडी पिच पर अच्छा खेलता है तो फैंटेसी स्टॉक कीमत बढ़ती है, और जब खराब खेलता है तो फैंटेसी स्टॉक कीमत घटती है।

इसलिए सिक्सर एप में जीतने और पैसे कमाने के लिए आपके अन्दर क्रिकेट ज्ञान, निर्णय लेने की क्षमता और वित्तीय कौशल की आवश्यकता होती है। तभी आप खिलाडियों की भविष्यवाणी करके अच्छा पोर्टफोलियो बना सकते है।

अगर आपको लगता है की कोई खिलाडी भविष्य में अच्छा खेलेगा तो आप स्टॉक खरीद सकते है और जब भविष्य में उस खिलाडी की कीमत आपके ख़रीदे गए कीमत से ज्यादा हो जाती है तो आप स्टॉक को बेच कर पैसे कम सकते है।

अगर आप भारत के कर्नाटक, आँध्र प्रदेश, आसाम, सिक्किम, तेलंगाना, नागालैंड और ओड़िसा राज्य के निवासी है तो Sixer Game App का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। 

Quick Overview of Sixer App in Hindi

सिक्सर गेम एप्प के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामSixer: Fantasy Sports Stocks
सिक्सर गेम एप कंपनी का नामOystersoft India Private Limited
सिक्सर गेम एप की स्थापना2017
Sixer Game App के फाउंडरAmay Makhija (CEO & Founder)
सिक्सर गेम एप का हेडक्वार्टरदिल्ली, भारत
एप्प के कुल डाउनलोड1 लाख से अधिक
एप्प फाइल साइज़60MB
App Store पर Rating4.2/5 स्टार
सिक्सर ऐप डाउनलोड लिंक Sixer App Download
Sixer App Review in Hindi

सिक्सर एप डाउनलोड कैसे करें? (Download Sixer App)

अगर आपको भी क्रिकेट की अच्छी नॉलेज है तो आप भी खिलाडियों की खरीद बिक्री कर सकते है। जिसके लिए आपको Sixer App डाउनलोड करना होता है। आप इस एप को Sixer Game की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। अगर आप iOS यूजर है तो App Store से डाउनलोड कर सकते है।

सिक्सर एप को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में sixergame.com वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद Download Sixer बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Get App Link पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड होने के बाद इसे Install करें।
  • अब आपको Notification मिलेगा। (This type of file can harm your device. Do you want to keep sixerapp.Apk Anyway?)
  • आप Ok पर क्लिक करें।
  • ok करते ही Sixer App आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।

सिक्सर ऐप को इनस्टॉल करने के बाद, हमें Sixer App Account बनाना होता है।

सिक्सर एप्प में अपना अकाउंट कैसे बनायें?

Sixer App को फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद Account बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले सिक्सर एप्प को ओपन करके Join Now पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • अगर आपके पास Refer Code है तो Have a Refferal Code में Refer Code Enter करें।
  • इसके बाद Sign up बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर Verify करें। और Continue पर क्लिक करें।
  • OTP Verify करते ही आपका Sixer App Account बन जायेगा।

सिक्सर एप में KYC Verify कैसे करें?

सिक्सर एप से अपने कमाए हुए पैसे निकालने के लिए KYC Verify करना जरुरी है। जिसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Sixer App को ओपन करें।
  • इसके बाद My Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब KYC Verification ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपना PAN नंबर, नाम, जन्म तिथि डालें और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करें।
  • अब अपने बैंक की जानकारी दर्ज करें। जिसमे नाम, IFSC कोड, और अकाउंट नंबर डालकर बैंक पासबुक की फोटो या चेक की फोटो अपलोड करें।
  • इस तरह से आप सिक्सर एप में अपनी KYC Verify कर सकते है।

Sixer App से पैसे कैसे कमाए?

सिक्सर ऐप के माध्यम से हम दो तरीको से पैसे कमा सकते है जो निम्न प्रकार से है।

Stock खरीद और बेचकर Sixer App से पैसे कमाए।

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था कि Sixer App से पैसे कमाने के लिए आपको क्रिकेट का ज्ञान होना चाहिए। अगर आप क्रिकेट के हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखते हैं, तो आप उस खिलाड़ी के शेयर खरीद सकते हैं, जो भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाला है।

जिस खिलाड़ी के शेयर आप आज खरीद रहे हैं और भविष्य में उसकी कीमत बढ़ जाती है, तो आप उसके शेयर बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

इस तरह से आप हर उस खिलाडी का पोर्टफोलियो बना सकते है जो भविष्य में बेहतर परफॉर्म करने वाला है।

Refer and Earn करके Sixer App से पैसे कमाए।

सिक्सर ऐप आपको Refferal Income भी देता है। अगर आप Sixer App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगों को Refer करते हैं और कोई आपके रेफर कोड से सिक्सर ऐप से जुड़ता है, तो आपको और आपके दोस्तों को 1 शेयर मिलता है।

इसके अलावा अगर आपका दोस्त Sixer Wallet में पैसे Add करता है, तो आपको 20% Bonus मिलता है। इस तरह आप बहुत से Friends को Refer करके पैसे कमा सकते है.

Sixer App पर शेयर कैसे खरीदें?

सिक्सर ऐप से किसी खिलाडी के शेयर खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Sixer App के होम पेज में आपको सभी खिलाडियों की सूचि के साथ कीमत दिखाई देती है।
  • सबसे पहले जिस खिलाडी के शेयर खरीदना है उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने उस खिलाडी की प्रोफाइल खुलेगी, जिसमे आपको Buy Price और Sell Price दिखाई देगा।
  • खिलाडी के शेयर को खरीदने के लिए Buy बटन पर क्लिक करें।
  • अब जितने शेयर खरीदना चाहते है उसकी क्वांटिटी डालकर के Buy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Buy करते ही आपके सामने Stocks Bought Successfully दिखाई देगा।

इस तरह से आप अच्छे खिलाडियों की शेयर को खरीद सकते है।

Note:- खिलाडियों के स्टॉक को खरीदने के लिए आपके Sixer Wallet में पैसे होने चाहिए। इसलिए Stocks खरीदने से पहले अपने Wallet में पैसे Deposit करें।

Sixer App पर शेयर कैसे बेचें?

यदि आपने किसी खिलाड़ी के शेयर खरीदे हैं और वर्तमान में उसके शेयर की कीमत बढ़ गई है, तो आप उसके शेयर बेचकर लाभ कमा सकते हैं। शेयर बेचने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें।

  • सबसे पहले Portfolio के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपने जितने भी खिलाडियों के शेयर/ स्टॉक खरीद रखें है उनकी सूचि आपको दिखाई देगी।
  • अब आप जिस खिलाडी के शेयर को बेचना चाहते उसे सलेक्ट करें।
  • अब आप उस खिलाडी के जितने शेयर बेचना चाहते है उसकी क्वांटिटी डालकर Sell बटन पर क्लिक करें।
  • Sell करते ही आपके सामने Stock Sold Successfully का मेसेज आ जायेगा।  

इस तरह से आप ख़रीदे गए शेयर को मुनाफा होते ही आप बेच सकते है।

सिक्सर एप में पैसे कैसे Add करें?

Sixer App में पैसे Add करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले My Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Add Money ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब जितने Coins Add करना चाहते है उसे दर्ज करके Buy Coins के ऑप्शन पर क्लिक करें। (यहाँ आप कम से कम 100 Coins Add कर सकते है।)
  • अब आपको अपना नाम, Email ID, राज्य डालकर Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप UPI, Paytm या इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ऐड कर सकते है।

इस तरह से आप सिक्सर ऐप में पैसे Deposit कर सकते है।  

Sixer App से पैसे कैसे Withdraw करें?

Sixer App से कमाए हुए पैसे को निकालने के लिए आपका अकाउंट Verify होना जरुरी है। अपने Account को Verify करने के बाद, अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले “My Account” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब जितने पैसे निकालना चाहते है उस अमाउंट को डालने।  
  • इसके बाद Withdrawal Earning पर क्लिक करके अपने बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

इस तरह से सिक्सर गेम से कमाए हुए पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

Sixer App Customer Number

अगर आपको Sixer App इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप सिक्सर गेम कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या को हल कर सकते है। सिक्सर ऐप से संपर्क करने के लिए निम्न ईमेल का उपयोग करें।

Sixer App Customer Support: [email protected]

Video Credit: Suntech India

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for Sixer App in Hindi

सिक्सर एप्प किस देश का एप है?

सिक्सर एप एक भारतीय मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

Sixer App पर 1 Coin की कितनी वैल्यू होती है।

Sixer App में 1 Coin की वैल्यू 1 रुपये के बराबर होती है।

क्या Sixer Game Legal है?

हाँ, Sixer Game एक कौशल गेम है। जो भारतीय कानून के अनुसार Legal है। लेकिन भारत के कर्नाटक, आँध्र प्रदेश, आसाम, सिक्किम, तेलंगाना, नागालैंड और ओड़िसा राज्यों में खेलना प्रतिबंधित है।

Sixer App भारत के किन राज्यों में प्रतिबंधित है?

आप सिक्सर एप्प का इस्तेमाल भारत के कर्नाटक, आँध्र प्रदेश, आसाम, सिक्किम, तेलंगाना, नागालैंड और ओड़िसा राज्य नहीं कर सकते है।

अगर मेरी उम्र 18 साल से कम है, तो क्या मुझे Sixer Game खेलने की अनुमति है?

नहीं, सिक्सर एप का इस्तेमाल केवल उन्ही यूजर के लिए है, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है।

क्या फ्री मार्किट कॉइन को रियल मार्किट कॉइन में बदल सकते है।

नहीं, आप फ्री मार्केट कॉइन को रियल मार्केट कॉइन में नहीं बदल सकते क्योंकि ये दोनों पूरी तरह से अलग हैं। फ्री मार्किट कॉइन केवल खेल के बारे में समझाने के लिए है।

Disclaimer- “इस खेल में वितीय जोखिम शामिल है और इसकी आदत लग सकती है, कृपया जिम्मेदारी से और जोखिम पर ही खेलें”

निष्कर्ष: Sixer App kya Hai in Hindi

दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको Sixer App क्या है और सिक्सर Game में Players Stock को कैसे ख़रीदे और बेचे? आप समझ गए होंगे। सिक्सर एक बहुत ही Popular Fantasy Sports Stocks App है जिसकी मदद से आप Real Money जीत सकते है। अगर आप Fantasy Game में रूचि रखते है तो एक बार इस को जरुर Try करें।

आपको कैसा लगा हमारा लेख Sixer App Se Paise Kaise Kamaye? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। अगर आपको हमारी लेख अच्छी लगी, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.