Trading क्या है: शेयर मार्केट के बारे में लगभग सभी जानते है। आप सभी जानते हैं की लोग पैसा कमाने के लिए Share Market में निवेश करते है। कई निवेशक (Investor) लम्बे समय के लिए निवेश करते है और कई निवेशक कम समय के लिए करते है। कम समय में लोग रोज खरीद और बिक्री करके कमाई करते है। कम समय में खरीद और बिक्री करके पैसे कमाने को Trading कहते है।
इस लेख में हम ‘Trading क्या है?’ ‘ट्रेडिंग कितनी प्रकार की होती है?’ ‘ट्रेडिंग कैसे करें?’ ‘Trading Account कैसे बनायें?’ के बारे में जानेंगे। अगर आप ट्रेडिंग के बारे में सभी जानकारी चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
Trading क्या है? (What is Trading)
Trading का हिंदी मतलब ‘व्यापार‘ होता है। व्यापार में किसी वस्तु को मुनाफे के उद्देश्य से कम कीमत में खरीदार कर उसे बढ़ी हुई कीमत में बेचना होता है। Trading का मुख्य उद्देश्य कम समय में वस्तु या सेवा की खरीद-बिक्री करके मुनाफा (Profit) कमाना होता है।
शेयर मार्केट में दो तरह के लोग होते है पहला निवेशक (Investor) और दूसरा ट्रेडर (Vyapari)। दोनों का मकसद केवल मुनाफा कमाना होता है। लेकिन एक इन्वेस्टर मुनाफा कमाने के लिए हमेशा लम्बी अवधि (Long Term) के लिए शेयर मार्किट में पैसा निवेश करता है। और एक ट्रेडर मुनाफा कमाने के लिए हमेशा कम समय (Short Term) के लिए शेयर मार्केट में पैसा निवेश करता है।
एक निवेशक किसी कंपनी के शेयर को कम कीमत में खरीदकर लम्बे समय के लिए अपने पास रख लेता है। और उसे जब तक नहीं बेचता जब तक उसे अनुमानित मुनाफा नहीं मिले। जबकि एक ट्रेडर किसी कंपनी के Shares और Stock को कम समय के लिए खरीदता है। और थोड़ा मुनाफा होने पर शेयर्स को बेच देता है।
Trading Meaning in Hindi
Trading का हिंदी अर्थ “व्यापार‘ होता है। जिसका मतलब एक व्यापारी के द्वारा शेयर मार्केट में मुनाफे के मकसद से रोजाना किसी कंपनी के शेयर या स्टॉक को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया है।
Online Trading क्या है? (What is Online Trading)
स्टॉक मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर्स या सिक्योरिटीज को Digital या Vartual खरीदने या बेचने की सुविधा को Online Trading कहते है। ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है। जिसके लिए आप बाजार में मौजूद किसी भी विश्वशनीय स्टॉक ब्रोकर से मिलकर करके ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होता है।
आप चाहे तो ऐसी बहुत से Online Trading App बाजार में मौजूद है जिन्हे मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से अपना ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है।
Mobile से ट्रेडिंग कैसे करें?
आज कल स्टॉक मार्किट में मोबाइल से ट्रेडिंग करना बहुत आसान है। बस आपको Upstox App या Groww App जैसी किसी विश्वशनीय Online Trading App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके Digital KYC प्रक्रिया पूरी करनी है। KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका डीमैट अकाउंट 2 दिन में खुल जायेगा। अकाउंट खुलने के बाद अपने डीमैट अकाउंट में पैसे डालिये और ट्रेडिंग शुरू कर दीजिये।
ट्रेडिंग क्यों करते है?
शेयर्स मार्केट में लोग कम अवधि में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ट्रेडिंग (Trading) करते है। ज्यादातर ट्रेडर एक ही दिन में कंपनियों के शेयर्स को कई बार खरीदते और बेचते है। Stock Market में ट्रेडिंग करने का एक समय निर्धारित होता है। कोई भी ट्रेडर इस निर्धारित समय में ही किसी स्टॉक की खरीद और बिक्री कर सकता है।
शेयर बाजार में ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है? (Type of Trading)
ट्रेडर द्वारा शेयर बाजार में कई प्रकार से ट्रेडिंग की जाती है। जिनमे से कुछ मुख्य प्रकार निम्न है।
Intraday Trading (इंट्राडे ट्रेडिंग)
स्टॉक मार्किट में किसी कंपनी के शेयर को एक ही दिन में खरीदना और फिर उसी ही दिन बेचना Intraday Trading कहलाता है। यानि जिस दिन आपने किसी स्टॉक को ख़रीदा उसी दिन बाजार बंद होने से पहले उस स्टॉक को बेचना पड़ता है।
Intraday Trading का समय सुबह 09:15 से लेकर दिन में 03:30 तक होता है। अगर अपने Intraday में किसी कंपनी का स्टॉक सुबह 09:15 पर ख़रीदा है तो उस स्टॉक को दिन के 03:30 बजने से पहले बेचना होता है।
Note:- यदि ट्रेडर को Intraday में लिए हुए स्टॉक में मुनाफा नहीं मिल रहा है तो उस स्टॉक को स्टॉक ब्रोकर से बोलकर Carry forward करवा सकता है। लेकिन Carry forward करने के लिए ट्रेडर के डीमैट वॉलेट में मार्जिन मनी होना जरुरी है।
Positional Trading (पोज़िशनल ट्रेडिंग)
यह एक तरह से Intraday ट्रेडिंग का प्रकार होता है। अगर कोई ट्रेडर किसी कंपनी के स्टॉक को Intraday में ख़रीदे गए स्टॉक को उसी दिन बेचने के बदले उसे 1 सप्ताह के अंदर बेचे तो उसे Positional Trading कहते है।
इसके लिए ट्रेडर को शेयर्स की Delivery लेनी होती है। जिसके लिए ट्रेडर को शेयर की पूरी कीमत स्टॉक ब्रोकर को देनी होती है। शेयर की कीमत देने के बाद 24 घंटे में ख़रीदे गए सभी शेयर्स ट्रेडर के डीमैट अकाउंट में आ जाते है।
इसके बाद ट्रेडर मर्जी चाहे तब अपने शेयर को बेच सकता है।
Scalping Trading (स्कल्पिंग ट्रेडिंग)
Scalping Trading का समय एक दिन का ही होता है। लेकिन इसमें ट्रेडर के पास किसी स्टॉक को खरीदने और बेचने का समय Intraday की तरह नहीं होता है। इस प्रकार की ट्रेडिंग में ट्रेडर को ख़रीदे गए शेयर को बेचने के लिए कुछ मिनटों या कुछ घंटो का समय होता है।
जैसे कोई ट्रेडर किसी कंपनी के शेयर खरीदता है और उस शेयर को बेचने के लिए उसके पास 30 मिनट का समय होता है, तो उसे 30 मिनट के भीतर तय करना होता है कि उन शेयरों को बेचा जाए या नहीं।
शेयर बाजार में इस तरह की ट्रेडिंग बहुत आम है। क्योंकि इसकी मदद से व्यापारी काफी मुनाफा कमाता है।
Swing Trading (स्विंग ट्रेडिंग)
Swing Trading में ट्रेडर के पास ख़रीदे गए शेयर को बेचने के लिए 3 से 4 सप्ताह का समय होता है। इस समय के अंदर जब भी ख़रीदे गए शेयर के भाव बढ़ जाते है तब ट्रेडर ख़रीदे गए शेयर को बेच देता है। इस तरह की ट्रेडिंग में रिस्क थोड़ा कम होता है।
Short Term Trading (शॉट टर्म ट्रेडिंग)
जब कोई ट्रेडर किसी कंपनी के शेयर्स को कुछ हफ्तों या कुछ महीनो तक रख कर बेच देता है तो उसे Short Term Trading कहते है। इस प्रकार की ट्रेडिंग में ट्रेडर कुछ दिनों तक कंपनी के शेयर्स को होल्ड करके रखता है। और जब भी उस शेयर्स के भाव बढ़ते है तो उसे बेचकर मुनाफा कमा लेता है।
Long Term Trading (लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग)
जब कोई ट्रेडर किसी कंपनी के शेयर्स को 1 साल या इससे अधिक समय के लिए होल्ड करके बेचता है, तो इसे Long Terms Trading कहते है। इस प्रकार की ट्रेडिंग हमेशा वही ट्रेडर करते है जिन्हे जोखिम उठाना पसंद नहीं है। ऐसे ट्रेडर लॉन्ग टर्म्स अच्छा मुनाफा कमाते है।
यह भी पढ़ें: NSE और BSE में क्या अंतर है?
Trading से पैसे कैसे कमाए?
आप स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड किसी भी कंपनी के शेयरों को कम कीमत पर खरीदकर और उसे ज्यादा कीमत पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Share Market में ऐसे बहुत से शेयर है जिनके भाव में उतार-चढाव दिन में कई बार देखने को मिलता है।
अगर आप शेयर मार्किट में Trading करने की सोच रहें है और आप नए है तो बिना सोचे समझे ट्रेडिंग शुरू नहीं करें। वरना कमाने की वजय अपने पैसे यहाँ गँवा बढ़ेंगे। इसलिए ट्रेडिंग शुरू करने से पहले किसी स्टॉक ब्रोकर की सलाह जरूर लें।
यदि आप स्टॉक मार्केट के बारे में अधिक जानकारी रखते है तो आप रोज Trading करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। और यदि आपको स्टॉक मार्केट के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो इसके बारे में पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी फुल टाइम सर्विस स्टॉकर ब्रोकर से ट्रेनिंग ले सकते है। या फिर यूट्यूब चैनल और ब्लॉग से भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए सही शेयर कैसे चुने?
ट्रेडिंग के लिए सही शेयर या स्टॉक को चुनने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले कंपनी के प्रदर्शन की जाँच करे लें।
- शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना जोखिम भरा होता है इसलिए जितना आप जोखिम उठा सकते है उतना ही निवेश करें।
- किसी भी शेयर को खरीदने से पहले कंपनी के पोर्टफोलियो की जाँच अवश्य करें।
- स्टॉक मार्केट के उतार-चढाव को समझे और फिर ट्रेडिंग करें।
- जिस कंपनी के बारे में आपको जानकारी नहीं हो उसके शेयर कभी नहीं खरीदना चाहिए।
- किस शेयर को कितना खरीदना है और कितने समय में बेचना है यह पहले ही तय कर लें।
- आपको जब तक किसी कंपनी पर भरोषा नहीं हो तब तक उसके स्टॉक नहीं खरीदना चाहिए।
- ट्रेडिंग करते समय हमेशा धैर्य रखें।
- ट्रेड करते समय जल्दी बजी नहीं करें। पहले सोचे-समझे फिर ट्रेड करें।
यह भी पढ़ें: Nifty क्या होता है? और Sensex से किस तरह अलग है?
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट और बैंक अकाउंट होना चाहिए। इनके बिना आप Stock Market में ट्रेडिंग शुरू नहीं कर सकते है।
Demat Account क्या होता है?
डीमैट अकाउंट शेयर बाजार में खरीदे गए Shares और Securities को Digital रूप में रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Demat Account बिलकुल बैंक खाते के की तरह होता है। अंतर केवल इतना है कि बैंक अकाउंट का इस्तेमाल पैसा रखने के लिए किया जाता है और डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल खरीदे गए शेयरों को रखने के लिए किया जाता है।
Demat Account कैसे खुलवाएं?
आप किसी भी विश्वशनीय स्टॉक ब्रोकर से मिलकर Demat Account और Trading Account खुलवा सकते है। इसके अलावा बाजार में ऐसे कई पॉपुलर Online Trading Application हैं जिनकी मदद से आप खुद भी Demat Account खोल सकते है।
Demat Account खोलने के लिए आपको एक आसान सी प्रक्रिया को पूरा करना होता है। जिसके लिए आपको अपनी Personal Information देनी होती है। और पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ KYC पूरी करनी होती है। इसके बाद आपको Demat Account Activation Fees देना होता है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका Demat Account खुल जाता है।
आप निम्न Online Trading Application की मदद से अपना Demat Account और Trading Account ओपन कर सकते है।
- Groww App (ग्रोव इन्वेस्टमेंट एप्प) -इसमें आप फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
- Upstox App (अपस्टोक्स ट्रेडिंग एप्प)– इसमें आप 249 रुपये से डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
- Angel One by Angel Broking (एंजेल ब्रोकिंग)
Trading Account क्या होता है?
Trading Account एक इंटरफ़ेस होता है जो शेयर मार्केट में कंपनियों के स्टॉक खरीदने और बेचने की अनुमति देता है। इसके अलावा यह बैंक अकाउंट और डीमैट अकाउंट के बीच इंटरफ़ेस की तरह काम करता है। Trading Account के द्वारा ख़रीदे गए शेयर्स को Demat Account में जमा किये जाते है। और बेचे गए शेयर को डीमैट अकाउंट में डेबिट किये जाते है। और इससे होने वाली इनकम को Bank Account में जमा किये जाते है।
यह भी पढ़ें: Sensex क्या होता है? Nifty से किस तरह अलग है?
ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स।
वैसे तो जब आप डीमैट अकाउंट खोलने के साथ में ही ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाता है। इसमें वही Documents चाहिए जो डीमैट अकाउंट खोलने में लगते है। ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- Trading Account Opening Form
- Identity Proof (Aadhaar Card, Voter ID, Driving License, Passport)
- PAN Card
- Address Proof (Voter ID, Driving License, Passport, Electricity Bill, etc)
- Bank Details
- Cancel Cheque
- Email ID
- Mobile Number
ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खुलवाएं?
Trading Account खोलने के लिए SEBI द्वारा रेजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर से मिलें। और Trading Account Form भरकर जमा कराएं। इस फॉर्म में आपको अपनी Personal Information बतानी होती है। और KYC प्रक्रिया को पूरा करना होता है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Trading Account opening Fees जमा करनी होती है। इसके बाद आपका ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाता है।
यदि आप किसी ब्रोकर को नहीं जानते है तो फिर आप SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त किसी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्प को डाउनलोड करके घर बैठे Online Trading Account खोल सकते है। अकाउंट खोलने की सभी प्रक्रिया Demat Account की तरह ही होती है। जब आप Demat Account Open करते है उसी समय आपसे Trading Account के लिए ऑप्शन मिल जायेगा।
इस तरह से आप Trading Account खोल सकते है।
ट्रेडिंग अकाउंट की विशेषताएं।
Trading की विशेषताएं निम्न हैं।
- फ़ोन कॉल पर स्टॉक की खरीद और बिक्री।
- ऑनलाइन शेयर्स की खरीद बिक्री।
- ट्रेडिंग करने के लिए स्टॉक ब्रोकर की सलाह।
- ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा।
- निवेश राशि के साथ आप किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीद सकते है।
- सबसे तेज ट्रेडिंग कर पैसे कमाने की सुविधा।
- किसी भी स्टॉक को मिनटों में खरीद और बेच सकते है।
- विशेषज्ञों की एक टीम जिससे ट्रेडिंग के बारे में सलाह ले सकते है।
ट्रेडिंग अकाउंट के लाभ।
ट्रेडिंग अकाउंट के प्रमुख लाभ निम्न प्रकार से है।
- किसी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने के लिए भौतिक लेनदेन की जरुरत नहीं होती है।
- निवेशक ट्रेडिंग अकाउंट का इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी के सहर्ष को खरीद सकते है।
- निवेशकों को ट्रेडिंग अकाउंट इस्तेमाल करके Gold ETF, Currency, Silver, और Derivative खरीदने और बेचने की अनुमति देता है।
- आप स्टॉक की खरीद बिक्री फ़ोन कॉल या ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है।
- आपके स्टॉक की खरीद और पर हुए लाभ को पारदर्शी बनता है।
- बेचे गए स्टॉक की लागत और सकल लाभ के बीच अनुपात को बताता है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Mutual Fund क्या है?
- SIP क्या है? और कैसे निवेश करें?
- IPO क्या है? और कैसे निवेश करें?
- Equity Fund क्या है?
- Debt Fund क्या है?
FAQ for Trading in Hindi
Trading का अर्थ हिंदी में ‘व्यापार’ होता है? जिसका मतलब एक ट्रेडर के द्वारा किसी वस्तु या सेवा को मुनाफे के मकसद से रोजाना खरीदने और बेचने की प्रक्रिया है।
शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर्स, गोल्ड, सिल्वर, आदि को मुनाफे के मकसद से रोजाना खरीदने और बेचने को ट्रेडिंग कहते है।
किसी स्टॉक ब्रोकर से मिलकर या किसी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन की मदद आप ट्रेडिंग कर सकते है। मोबाइल एप्लीकेशन Groww App, Upstox, Zerodha, आदि की मदद से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
डिस्काउंट स्टॉकब्रोकर द्वारा प्रदान किया गया मोबाइल ट्रेडिंग एप्लिकेशन जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। उसे Trading App कहते है।
निष्कर्ष : ट्रेडिंग क्या है और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाये?
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Trading क्या है? ट्रेडिंग Account कैसे बनाये? इसके प्रकार क्या है? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Trading Account के फायदे और विशेषताएं आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Trading क्या है? ट्रेडिंग Account कैसे बनाये? इसके प्रकार क्या है? हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।