UPI 123Pay क्या है? फीचर फ़ोन में उपयोग कैसे करें? पूरी जानकारी।

UPI 123Pay: जब से लोगों ने भारत में UPI के माध्यम से पैसे का लेन-देन करना शुरू किया है, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (E-Payment) प्रक्रिया में क्रांति आई है। आज भारत में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स और छोटे और बड़े व्यापारी UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन करने लगे है।

लेकिन आज भी भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते है। वे सिर्फ फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं यानि बटन वाला फ़ोन। जिसकी वजह से अभी तक उन्हें यूपीआई का लाभ नहीं मिला है।

इसी बाद को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की मदद से UPI 123 Pay लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप अपने फीचर फोन की मदद से बिना Internet कनेक्शन के पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।

अगर आपके घर या परिवार में भी ऐसा कोई व्यक्ति है, जो UPI का इस्तेमाल करना चाहता है लेकिन फीचर फोन होने की वजह से इस्तेमाल नहीं कर सकता है, तो आप यूपीआई 123 पे सर्विस के बारे में उन्हें जानकारी दे सकते है।

आइए जानते हैं UPI 123Pay क्या है?? और यह कैसे काम करता है? यूपीआई 123 पे के लिए पंजीकरण कैसे करें? और इसके फायदे और विशेषताएं क्या हैं?

UPI 123Pay क्या है? (What is UPI 123Pay in Hindi)

UPI 123Pay “नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया” (NPCI) द्वारा 8 मार्च 2022 को लांच किया गया एक नया UPI (Unified Payment Interface) है, जिसके माध्यम से आप अपने गैर-स्मार्टफोन या फीचर फोन की मदद से बिना इन्टरनेट के पैसो का लेनदेन कर सकते है।

अब भारत में वे लोग भी अपने फ़ोन से UPI के द्वारा पैसो का लेनदेन कर सकते है, जो लोग फीचर फ़ोन या बटन वाले फोन का इस्तेमाल करते है। सबसे मजे की बात यह की इसके लिए उपयोगकर्ता के फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है।

आप UPI 123 Pay की मदद से अपने दैनिक जीवन में रोजमर्रा के भुगतान जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, लैंडलाइन बिल, फण्ड ट्रान्सफर, फ़ास्टटैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, आदि जैसे और भी कई प्रकार के भुगतान आसानी से कर सकते है।   

इस भुगतान प्रणाली में आप चार तरीको से भुगतान कर सकते है, जैसे- यूएसएसडी (USSD), एसएमएस (SMS), आईवीआर (IVR), मिस्ड कॉल (Missed Call), सिम ओवरले या ध्वनि-तरंग प्रणाली हैं, जो किसी भी डिवाइस पर भुगतान को सक्षम बनाते है।

UPI 123Pay पूरा नाम क्या है?

UPI 123 Pay का पूरा नाम (Full Form) Unified Payment Interface 123 Pay है, जिसका हिंदी अर्थ “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस 123 पे” है।  

UPI 123Pay की विशेषताएं।

  • अपने बैंक खाते का बैलेंस चैक कर सकते है।
  • 24/7 लेनदेन कर सकते है।
  • अपना UPI PIN कब्भी भी बदल सकते है।
  • बिना इन्टरनेट पैसों का लेनदेन कर सकते है।
  • UPI 123 Pay द्वारा फीचर फ़ोन से पैसों का लेनदेन कर सकते है।
  • भुगतान करने के लिए 4 प्रकार के विकल्प मौजूद है।

UPI 123Pay के लाभ क्या है?

123Pay द्वारा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने के कई लाभ है जो निम्न प्रकार से है।

  • आप बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन का उपयोग किया अपने साधारण फोन द्वारा अपने बैंक खाते से भुगतान कर सकते हैं।
  • UPI से जुड़े अपने बैंक खाते का बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • 4 विभिन्न तरीको से भुगतान कर सकते है।
  • UPI 123Pay एक सुरक्षित भुगतान प्रक्रिया है।
  • यूपीआई 123पे द्वारा घर बैठे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, Fastag रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, आदि जैसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • नगदी नहीं होने की स्थिति में 123Pay का उपयोग करके भुगतान कर सकते है।
  • समय-समय पर अपना UPI PIN बदलकर अपने बैंक खाते को सुरक्षित रख सकते है।

UPI 123Pay का रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं?

UPI 123Pay का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करना होता है। इसके बाद ही आप यूपीआई 123पे का इस्तेमाल कर सकते है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाता से लिंक करना होगा जिसके लिए आप अपने बैंक से संपर्क करें।
  • इसके अलावा आपके पास बैंक का Debit Card होना चाहिए, अगर आपके पास नहीं है तो अपने बैंक ब्रांच में जाकर इसके लिए Apply कर सकते है।
  • जब आपका मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ जाने के बाद आपको 08045163666 नंबर पर कॉल करना है।
  • कॉल करने के दौरान आपको कई बैंकों के नाम बताएं जायेंगे, जिनमे से आपको अपने बैंक को चुनना है।
  • इसके बाद बताये गए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फॉलो करना है और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है।
  • मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद 6 अंको का UPI PIN बनाना है। यह पिन आपको हमेशा याद रखना है क्योकि हर बार लेनदेन करते समय UPI PIN की आवश्यकता होगी।
  • इसके बाद आपकी 123pay रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आप UPI 123 पे के द्वारा भुगतान कर सकते है।

Note:- अपना UPI PIN किसी के साथ शेयर नहीं करें। इसे गुप्त और सुरक्षित रखें।

फीचर फ़ोन में UPI 123Pay का उपयोग कैसे करें?

UPI 123 पे का इस्तेमाल करके हम 4 अलग-अलग तरीके से लेनदेन कर सकते है। चलिए हम विस्तार से जानते है वह चार तरीके कौनसे है और इनका उपयोग कर कैसे भुगतान करते है।

Missed Call करके भुगतान

जब हमें किसी दुकानदार को UPI की मदद से भुगतान करना होता है तो लगभग दुकानों पर हमें एक QR Code मिलता है जिसे हम स्मार्टफोन की मदद से स्कैन करके भुगतान करते है। लेकिन यह सुविधा हमें सामान्य फ़ोन में नहीं मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए RBI ने Missed Call Payment System की सुविधा प्रदान की है।

  • Missed Call सुविधा में दुकानदार आपको QR कोड की जगह एक नंबर प्रदान करेगा, आपको भुगतान करने के लिए उस नंबर पर मिस्ड कॉल करना है।
  • मिस्ड कॉल करने के बाद आपके नंबर पर UPI 123 द्वारा फ़ोन आएगा, जिसमे आपको भुगतान की जानकारी देनी होती है। जैसे, भुगतान की जाने वाली राशी और 6 अंको का पिन कोड
  • सही जानकारी देने के बाद आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो जायेगा और आपके फ़ोन में भुगतान करने का मेसेज प्राप्त हो जायेगा।

123Pay App से भुगतान

स्मार्टफोन से भुगतान करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर कई UPI Payment App मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए NPCI ने समान्य फ़ोन में 123Pay App की सुविधा प्रदान करने वाली है।

  • यह एप्प आपको सैमसंग या जिओ के फीचर फोन में बहुत जल्द देखने को मिल जायेगा। इसके लिए आपको अपने फोन में 123 पे एप्प इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपको UPI समन्धि सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप एक स्मार्टफोन की तरह ही फीचर फ़ोन से भुगतान कर सकते है।

IVR (Interactive Voice Response) प्रणाली द्वारा भुगतान।

NPCI द्वारा UPI 123Pay के लिए एक नंबर जारी किया है जो एक कम्पूटर आधारित आवाज़ प्रणाली है, जिस पर कॉल करने के बाद कंप्यूटर की आवाज़ में कुछ स्टेप्स फॉलो करने के लिए बोला जाता है।

जिस तरह आप अपने सिम का बैलेंस चेक करने के लिए कॉल करते है और आपसे कुछ स्टेप्स फॉलो करके बैलेंस जानने के लिए कहा जाता है, ठीक उसी तरह 123Pay द्वारा भुगतान करने के लिए NPCI द्वारा जारी नंबर 08045163666 पर कॉल करना होता है।

किसी को पैसे ट्रान्सफर करने के अलावा आप बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, fastag रिचार्ज, आदि भी कर सकते है। आपको हर भुगतान को कन्फर्म करने के लिए UPI PIN डालना जरुरी होता है।    

Proximity Sound-Based प्रणाली द्वारा भुगतान।

NPCI ने UPI 123 Pay प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए एक नया भुगतान प्रणाली Proximity Sound-Based को शुरू किया है। जिसकी मदद से हम ध्वनि की तरंगो से किसी भी व्यक्ति को भुगतान कर सकते है।

इस तरीके का इस्तेमाल करके भुगतान करने के लिए हमें इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती है और ना ही किसी स्मार्टफोन की जरुरत होती है, इस तकनीक से भुगतान करने के लिए हमें 6366 200 200 नंबर कॉल करना होता है। उसके हमें अपना UPI पिन डालकर भुगतान को वेरीफाई करना होता है।

UPI 123Pay App कैसे डाउनलोड करें।

वर्तमान में फ़िलहाल NPCI ने UPI 123Pay App के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसलिए डाउनलोड लिंक के बारे में जानकारी नहीं दे सकते। भविष्य में जब भी NPCI द्वारा App की जानकारी दी जाएगी, तो हम इस पोस्ट में App का डाउनलोड लिंक दे दिया जायेगा।

यूपीआई 123 पे कस्टमर केयर नंबर क्या है? (UPI 123 Pay Customer Care Number)

अगर आपको 123 पे द्वारा भुगतान करने सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या होती है तो आप निम्नलिखित तरीके से संपर्क कर के अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं।

Website: www.digisathi.info

UPI 123Pay Toll Free Number: 1800 891 3333

UPI 123 Pay Customer Care Number: 14431

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for UPI 123 Pay in Hindi

UPI का फुल फॉर्म क्या है?

UPI का पूरा नाम (Full Form) Unified Payment Interface है, जिसका हिंदी अर्थ “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” है।  

क्या UPI 123 Pay से भुगतान करने के लिए फीचर फ़ोन में इंटरनेट की आवश्यकता होगी?

फीचर फोन से भुगतान करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है। UPI 123 Pay के माध्यम से आप अपने फीचर का इस्तेमाल करके बिना इन्टरनेट भुगतान कर सकते है, भुगतान करने के लिए आपको आईवीआर कॉल, एसएमएस संदेश, यूएसएसडी आदि विकल्पों का उपयोग करके किया जा सकता है।

UPI पिन के साथ UPI 123Pay लेनदेन को रजिस्टर्ड कैसे करें?

यूपीआई पिन एक 4-6 अंकों का पास कोड है जिसे आप मोबाइल ऐप या आईवीआर चैनल के साथ पहली बार पंजीकरण करते समय बनाते हैं। UPI के माध्यम से बैंकों के साथ लेनदेन करने के लिए आपको यह यूपीआई-पिन दर्ज करना होता है।
(नोट: बैंकों द्वारा जारी mPIN यूपीआई UPI PIN से अलग होता है, कृपया अपना यूपीआई-पिन किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करें।)

अगर मैं UPI 123Pay से भुगतान करते समय गलत UPI PIN डाल दूं तो क्या होगा?

यदि आप गलत UPI पिन दर्ज करते हैं, तो आपका लेनदेन विफल हो जाएगा। यदि आप एक ही समय में 3 से अधिक बार गलत UPI पिन दर्ज करते हैं, तो बैंक आपके बैंक खाते से UPI के माध्यम से भुगतान को अस्थायी रूप से रोक देगा। फिर आपको इसे फिर से सक्रिय करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करना होगा।

यूपीआई 123 पे कब लांच हुआ?

यूपीआई 123 पे को “नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया” (NPCI) द्वारा 8 मार्च 2022 को लांच किया गया था।

यूपीआई 123 पे किसने विकसित किया है?

यूपीआई 123 पे को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India) ने रिज़र्व बैंक of इंडिया (RBI) के सहयोग से विकसित किया है।

निष्कर्ष: UPI 123 Pay कैसे काम करता है हिंदी में

इस लेख में आपने जाना की यूपीआई 123 पे क्या है? उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।

अब आप समझ गए होंगे की UPI 123Pay का रजिस्ट्रेशन कैसे करें? अगर आपको जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा से लोगो मिल सके।

अगर आपके मन में UPI123Pay से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.