Upstox App:आजकल Share Market में निवेश करना बहुत आसान हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण Internet है। इस वजह से, बाजार में ऐसे कई ट्रेडिंग मोबाइल ऐप (Trading Mobile App) है। जिसमें आप अपना डीमैट अकाउंट (Demat Account) और ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) बनाकर शेयर बाजार निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इन मोबाइल ऐप्स में से आज सबसे लोकप्रिय ट्रेडिंग ऐप Upstox App है।
इस लेख में हम जानेंगे कि Upstox क्या है? “अपस्टॉक्स में Demat Account और Trading Account कैसे बनाये?‘ Upstox से पैसे कैसे कमाए?, अपस्टॉक्स का कस्टमर केयर नंबर क्या है? अगर आप अपस्टॉक्स के बारे में सारी जानकारी चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
अनुक्रम
Upstox App का मालिक कौन है?
Upstox कंपनी का स्वामित्व RKSV Securities Pvt. Ltd के पास है।और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। कंपनी का गठन वर्ष 2009 में सह-संस्थापक (Co- Founder) श्री रवि कुमार और श्री रघु कुमार द्वारा किया गया था। इसका मकसद ऑनलाइन ट्रेडिंग को बढ़ावा देना था। आज अपस्टॉक्स कंपनी भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों में से एक है।
Upstox क्या है? (What is UpStox in Hindi?)
Upstox एक भारतीय Online Trading Mobile App है। जहाँ पर आप Demat Account और Trading Account खोलकर स्टॉक मार्किट में म्यूच्यूअल फण्ड, सिप (SIP),आईपीओ(IPO), सिक्योरिटीज, और कंपनी बांड्स में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
अपस्टॉक्स भारत में दूसरी सबसे बड़ी Discount Stock Broker कंपनी है जो निवेशकों को ब्रोकरेज और निवेश सलाहकार सुविधाएं प्रदान करती है।
Upstox पिछले 10-12 वर्षो से निवेशकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधा प्रदान कर रहा हैं। कंपनी के ग्राहकों की बात करें तो यहां 1 लाख से ज्यादा ग्राहक इस एप्लीकेशन के जरिए शेयर बाजार में ट्रेड करते हैं।
अपस्टॉक्स ऐप निवेशकों के लिए कितना अच्छा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस ऐप की Rating Play Store पर 4.5 और App Store पर 4.3 है।
Quick Overview of Upstox App in Hindi
Upstox App के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Upstox- Stocks, Mutual Fund, IPOS & IPOs |
एप्प के कुल डाउनलोड | 10 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | 22MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.3/5 |
App Store पर रेटिंग | 4.3/5 |
Upstox App डाउनलोड लिंक | Upstox App Download |
अपस्टॉक्स के बारे में मुख्य तथ्य (Key Facts about Upstox)
- भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है।
- लगभग 1 लाख से अधिक ग्राहक।
- 10-12 वर्षो से कम लागत वाली ब्रोकरेज सेवाएं प्रदान करना। विश्वसनीय सेवाएं देना।
- SEBI, BSE, NSE, MCX, NSDL और CDSL के पंजीकृत सदस्य।
- सामान्य फ्लैट रेट 20 रुपये प्रति आर्डर ट्रेडिंग प्लान की पेशकश करना।
- इंट्राडे में 20 गुना तक लीवरेज ऑफर।
- ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सभी ग्राहकों के उपयोग के लिए मुफ्त है।
- बिना कागज के अकाउंट 1 घंटे से भी कम समय में खुल जाता है।
Upstox पर क्या काम कर सकते हैं?
अपस्टॉक्स मुख्य कार्य निम्न प्रकार से है।
- Upstox से NSE और BSE में कंपनियों के Shares खरीद और बेच सकते है।
- अपस्टॉक्स एप्प से MCX में Silver और Gold में ट्रेड कर सकते है।
- Mutual Fund और SIP में निवेश कर सकते है।
- Upstox App के Refer and Earn प्रोग्राम को ज्वाइन करके रेफरल इनकम कर सकते है। इसमें प्रति Referal 300 रुपये तक कमा सकते है।
Upstox App Download कैसे करें?
अपस्टॉक्स App एंड्राइड यूजर और iOS यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है। यदि आप एक Android यूजर है तो इस App को Google Play Store से Download कर सकते है। और यदि आप iOS यूजर है तो App Store डाउनलोड कर सकते है।
Upstox में Online Demat Account और Trading Account कैसे खोलें?
अभी तक आप समझ गए होंगे की Upstox क्या होता है? और Upstox में क्या काम कर सकते है। अपस्टॉक्स में निवेश करके पैसे कमाने के लिए आपके पास Demat Account और Trading Account होना आवश्यक है।
डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डोक्युमेन्ट्स होने आवश्यक है। चलिए जानते है आपके पास कौनसे डाक्यूमेंट्स होने जरुरी है।
Upstox में Demat Account खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
Upstox App में Demat Account खोलने के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है। जिसके लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- Aadhaar Card (आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
- PAN Card
- Address Proof
- Email ID
- Mobile Number
- Signature (सिग्नेचर स्कैन)
- Selfie Photo
- Bank Account Details
- Income Proof (ITR या Form-16) F&O ट्रेड के लिए।
Upstox में Online Demat Account कैसे खोलें?
अपस्टॉक्स App में Demat Account खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
Download Upstox App (अपस्टॉक्स एप्प डाउनलोड करें)
Upstox App को Play Store से डाउनलोड करें। यहाँ पर क्लिक करें- Open Upstox Account .
Create a Upstox Account ( अपस्टॉक्स पर अकाउंट बनायें)
Upstox App Install करने के बाद App को ओपन करें। और ‘Create an Account‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Mobile Number and Email ID Verification (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करें)
अब अपना Mobile Number और Email ID डालें और OTP द्वारा Verify करें।
Enter PAN Number and DOB (पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें)
इसके बाद अपना PAN Number और Date of Birth डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
Enter Personal Information (पर्सनल जानकारी दर्ज करें)
अब आपको कुछ Personal सवालो के जवाब देने है। जैसे कि-
- Gender
- Marital Status
- Annual Income (ITR या FORM-16 के अनुसार)
Trading Experince/ Father’s Name/ Business
शेयर बाजार में अपना ट्रेडिंग अनुभव और पैन कार्ड में बताए अनुसार पिता का नाम भरें। साथ ही आप कौन सा बिजनेस करते करते है दर्ज करें। और Next बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप NRI है या नहीं पूछा जायेगा। आपको यहाँ YES और NO पर क्लिक करना है।
Trading Preference And Account Type
अब आपको अपने अकाउंट टाइप सलेक्ट करना है। यदि आप Share खरीदना चाहते है तो Equity को चुने। इसके अलावा यदि आप Futures and Options के विकल्प को चुनते है तो आपको Income Proof (ITR Return या Form-16) डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
Choose Brokerage Plan (ब्रोकरेज प्लान सलेक्ट करें)
अब अपने ब्रोकरेज प्लान को चुने। ज्यादा बेनिफिट चाहते है तो Priority Plan को चुने। जिसमे आपको 30 रुपये प्रति ट्रेड ब्रोकरेज देना पड़ेगा। और यदि ज्यादा बेनिफिट नहीं चाहते है तो Basic Plan को चुन सकते है। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
सभी जानकारी भरने के बाद Terms and Condition को Accept करें और Continue पर क्लिक करें। आपके पास Congratulation मैसेज आ जायेगा। इसके बाद आपको ‘Yes I Want To Free Stock’ पर क्लिक करना है।
Confirm Your Address (अपने पते को सत्यापित करें)
अपना Address डालने और Aadhaar Card की स्कैन कॉपी अपलोड करें। और Next बटन पर क्लिक करें।
Signature Upload (डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करें)
अब अपना Digital Signature अपलोड करें और Next बटन पर क्लिक करें।
Upload Your Selfie (अपनी सेल्फी फोटो अपलोड करें?)
अपनी सेल्फी सेल्फी कैप्चर करें और Accept करके Next बटन पर क्लिक करें।
Bank Information (बैंक जानकारी)
अब आपको अपने Bank की जानकरी भरनी है। जिसमे आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी है। जैसे कि-
- अकाउंट होल्डर का नाम
- बैंक खाता संख्या
- IFSC कोड
- अकाउंट का प्रकार
सभी जानकारी भरने के बाद NEXT बटन पर क्लिक करें।
Pay Your Account Activate Charges (अपस्टोक्स अकाउंट शुल्क का भुगतान करें)
Upstox अकाउंट खोलने के लिए आपको One Time 249 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि आप Upstox पर अकाउंट खुलवाना चाहते है तो Next बटन पर क्लीक करें।
इसके बाद आपको भुगतान राशि GST जोड़कर दिखाई देगी। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next बटन पर क्लिक करना है।
भुगतान करने के लिए आप UPI ID, Credit Card, Debit Card, Mobile Wallet, Internet Banking, आदि का प्रयोग कर सकते है।
Upstox में Trading कैसे करें?
Upstox का Interface User Friendly होने की वजह से इसमें Trading करना बहुत ही आसान है। चलिए जानते है अपस्टॉक्स में Trading कैसे करते है?
Watchlist बनाये।
अपस्टॉक्स में निवेश करने से पहले एक Watchlist बनाये। इसमें उन सभी पसंदीदा कंपनियों को शामिल करें। जिन कंपनियों में आप निवेश करना चाहते है। Watchlist बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Upstox App में Login करें।
- अब Dashboard में सबसे ऊपर Watchlist का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब Create New Watchlist में क्लिक करें।
- अपने Watchlist का नाम डालें। और Save करें।
- अब अपनी पसंदीदा कंपनी का चयन करें।
- पसंदीदा कंपनी को Watchlist में Add करने के लिए + आइकॉन पर क्लिक करें।
- आप जो भी कंपनी Watchlist में Add करना चाहते है उसे Search करके Add करते रहें।
Upstox में Share Buy करें।
आप जिस Share या Stocks को खरीदना चाहते है। उसकी लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- Share या Stock खरीदने के लिए सबसे पहले Portfolio ऑप्शन में जाएँ।
- निचे की तरफ Buy के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद शेयर खरीदने के लिए Fund Add करें।
- अब जितने शेयर खरीदना चाहते है उतनी राशि डालें।
- इसके बाद भुगतान करके शेयर्स खरीद लें।
Upstox में Stock Order लगाएं।
Upstox में किसी भी Stock और Share को खरीदने और बेचने के लिए Order Setup करें। Order Setup करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले जिस स्टॉक का आर्डर लगाना चाहते है उसका चयन करें।
- जितना Quantity खरीदना चाहते है उसे डालने।
- Order लिमिट को Market के हिसाब से Set करें।
- प्रोडक्ट में Indraday या Delivery चुने।
- अब Review पर क्लिक करके दिए गए Order की जाँच कर लें।
- इसके बाद Buy पर क्लिक करें। अब यहाँ से Share या Stock खरीद सकते है।
Upstock में Share Sale करें।
आपके ख़रीदे गए Shares या Stock को बेचना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- जिस Stock या Shares को बेचना चाहते है उसके लिए Portfolio में जाएँ।
- अब निचे Square Off में जाएँ।
- यहाँ Sale के बटन पर क्लिक करके अपने स्टॉक बेचें।
Upstox से Fund निकालें।
Upstox से Fund Withdrawal करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Fund Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जितना अमाउंट Withdrawal करना चाहते है उसे दर्ज करें।
- अब अपने Fund को Direct अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें।
Fund Withdrawal रिक्वैस्ट भेजने के बाद आपका पैसा 2-3 दिन में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।
आपके बेचे गए स्टॉक का 80% पैसा तुरंत मिल जाता है। बाकि का 20% बैलेंस 1 दिन बाद मिलता है।
Note:- यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपका पैसा उसी बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, जो आपने डीमैट खाता बनाते समय दिया था।
अपस्टॉक्स डीमैट खाता खोलने का शुल्क?
अपस्टॉक्स में नया डीमैट खाता खोलने के One Time Charges 249 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। इसके अलावा ब्रोकर डीमैट अकाउंट के रख रखाव के लिए वार्षिक शुल्क भी देना पड़ सकता है।
Upstox ब्रोकेज कैलकुलेटर।
Upstox Brokerage Calculator देखने के लिए आपको अपस्टॉक्स की रजिस्टर्ड वेबसाइट पर जाएँ और Menu बार में Product and Tools के विकल्प पर क्लिक करें।
यहाँ आपको Tools का ऑप्शन मिलगा। इसमें आपको Brokerage Calculator का ऑप्शन मिल जायेगा।
सीधे Upstox Brokerage Calculator लिंक पर जाने के लिए दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें।
https://upstox.com/tools-and-calculators/brokerage-calculator/
Upstox ब्रोकेज चार्ज कितना है?
अपस्टॉक्स एप्प में ब्रोकिंग चार्जेज आपके किये गए ट्रेड पर निर्भर करता है। आप जिस तरह का ट्रेड कर रहें है। उसी के हिसाब से ब्रोकरेज चार्जेज भी लगेंगे।
Upstox Brokerage charges देखने के लिए Upstox की वेबसाइट पर Visit करें।
चार्जेज देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://upstox.com/chargeslist/
Upstox से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from Upstox?)
ज्यादातर निवेशक अपस्टॉक्स में पैसा कमाने के लिए Stock, Mutual Fund, Securities, Shares, आदि में निवेश करता है। लेकिन हम इसके अलावा भी Upstox से पैसे कमा सकते है।
अपस्टॉक्स हमें Refer and Earn प्रोग्राम देता है जिसकी मदद से हम और ज्यादा पैसे कमा सकते है। चलिए जानते है कैसे-
Upstox App को Refer करके पैसे कमाए?
यदि आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसा नहीं है तो आप Upstox App का Referral and Earn प्रोग्राम को ज्वाइन करें। इसकी मदद से आप हर महीने कम से कम 10 से 15 हजार रुपये कमा सकते है। यहाँ आपको प्रति Refer 300 रुपये से 1000 रुपये तक मिलते है। यदि आपका Network अच्छा है तो उसका फायदा उठा सकते है। यदि आप एक महीने में 50 लोगो को Refer करते है तो 15000 रुपये से 30000 रुपये तक कमा सकते है।
Upstock App को किसी व्यक्ति को refer करने के लिए My Account में जाएँ। इसके बाद यहाँ आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करके Referral link को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करें। जितने भी लोग आपके Refer से Upstox App Join करेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
अपस्टॉक्स Refer द्वारा कमाया गया पैसे अपने बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर सकते है।
Upstox Customer Care Number
Upstox App सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर आप Upstox कस्टमर केयर से संपर्क करके उसका हल निकल सकते है। जिसके लिए निम्नलिखित संपर्क है।
Customer Care Number for Old User
Time: 09:00AM to 11:00PM
Customer Care Number: 022-4179 2999, 0226904 2299, 022 7130 9999
Chat Service Link: https://help.upstox.com/support/home
Upstox Email: [email protected]
Customer Care for New User Account
Time: 09:00AM to 11:00PM
Customer Care Number : 022 4179 2991, 022 6904 2291, 022 7130 9991
Chat Service Link: https://help.upstox.com/support/home
Upstox Email: [email protected]
यह भी पढ़ें:
- Groww App क्या है? क्या ग्रोव एप्प सेफ है?
- Equity Fund क्या है?
- Debt Fund क्या है?
- NSE और BSE में अंतर क्या है?
- e-Rupi क्या है?
- IPO क्या है?
FAQ: Upstock से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।
हाँ, Upstox App का इस्तेमाल करना फ्री है और इसके लिए एक पैसा भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। हाँ डीमैट अकाउंट बनाने और खरीद और बिक्री से संबंधित अन्य शुल्क हैं, लेकिन अपस्टॉक्स ऐप के इस्तेमाल करने पर कोई चार्जेज नहीं है।
Upstox में Demat और Trading Account ऑनलाइन खोलने के लिए आपके पास PAN Card, Aadhaar Card, Bank details, Mobile नंबर,
अपस्टॉक्स डीमैट खाते को कैंसिल करने के लिए Upstox की रजिस्टर्ड वेबसाइट से Cancel Form को डाउनलोड करें। उसका प्रिंट निकालें और उसे भरकर Unused DIS पर्ची के साथ कंपनी के रजिस्टर्ड पते पर कूरियर कर दें।
निष्कर्ष: म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है?
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Upstox क्या है? अपस्टॉक्स एप्प में Demat Account कैसे बनायें? हिंदी में। के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की अपस्टॉक्स में Trading कैसे करें? और पैसे कैसे कमाए? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Upstox क्या है? अपस्टॉक्स एप्प में Demat Account कैसे बनायें? पूरी जानकारी हिंदी में। हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।