लम्बे समय इंतजार के बाद Whatsapp ने Dark Mode features को एंड्रॉयड बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए लांच कर दिया है। इस फीचर्स को activate करने के बाद व्हाट्सप्प का बैकग्राऊँड Dark Green हो जायेगा। व्हाट्सप्प users अब इस थीम का इस्तेमाल कर सकेंगे। व्हाट्सप्प ने अब तक इस फीचर की स्टेबल वर्जन पर लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप के Dark mode को activate कैसे करेंगे।
Whatsapp Dark Mode एंड्राइड सिर्फ Beta Version वालों के लिए उपलब्ध है।
आपको बता दे की Whatsapp का डार्क मोड android अभी सिर्फ Beta Version 2.20.13 इतेमाल करने वालो के लिए उपलब्ध है। बीटा टेस्टिंग के बाद इसे यूजर्स को स्टेबल वर्जन में भी उपलब्ध कराया जाएगा। एंड्रॉयड यूजर्स को dark mode इस्तेमाल करने के लिए बीटा वर्जन को update करना होगा। अगर आप एक Beta Tester हैं और आपके पास अभी तक यह अपडेट नहीं आया है तो आप इंटरनेट से व्हाट्सएप beta v2.20.13 APK फाइल Download कर सकते हैं। या फिर आप गूगल प्ले के बीटा टेस्टर के साथ जुड़कर इस features का इस्तेमाल कर सकते है।
Read: How to backup WhatsApp Chat history, WhatsApp अब इन फोन में नहीं चलेगा
Whatsapp Dark Mode Activate ऐसे करें।
- गूगल प्ले स्टोर या इंटरनेट से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट Beta Version डाउनलोड करें।
- व्हाट्सएप के बीटा वर्जन को Open करें।
- इसके बाद राइट कॉर्नर में मौजूद Menu आइकन पर क्लिक करें।
- अब सेटिंग में जाकर Chat ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां Theme के बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Dark Mode को सलेक्ट करें।
- इसके बाद आपके smarphone में dark mode एक्टिवेट (activate) हो चूका है।