WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। इसके यूजर्स दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में WhatsApp अपने यूजर्स को नए-नए अपडेट देता रहता है ताकि यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाया जा सके. WhatsApp ने अपने ऐप में एक ऐसा फीचर दिया है जिसे अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि फॉन्ट स्टाइल, म्यूट नोटिफिकेशन, वॉलपेपर आदि। ऐसे में हम आपको व्हाट्सएप के कुछ ऐसे मजेदार ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप व्हाट्सएप चैटिंग को और भी बेहतर बना सकते हैं। बेहतर चैटिंग अनुभव के लिए आइए जानते हैं व्हाट्सएप ट्रिक्स 2021.
Top 11 Best Secret WhatsApp Tricks 2021
1. Change WhatsApp Font Style
व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान आप किसी भी शब्द को बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइक थ्रू स्टाइल में लिख सकते हैं।
Bold words – यदि आप किसी शब्द या रेखा को बोल्ड करना चाहते हैं, तो आपको शब्द के आगे और पीछे *(Star/Asterrisk) लगाना होगा। Like – * WhatsApp tricks*
Italic words – यदि आप किसी शब्द या पंक्ति को इटैलिक करना चाहते हैं, तो आपको शब्द के आगे और पीछे _ (Underscore) लगाना होगा। Like – _Whatsapp Tricks_
Strikethrough word- यदि आप किसी शब्द या पंक्ति को इटैलिक करना चाहते हैं, तो आपको शब्द के आगे और पीछे ~ (Tilde) लगाना होगा। ~WhatsApp tricks~
2. Using Starred Messages on WhatsApp
आप Imported messages की सुरक्षा के लिए WhatsApp Starred Mark (*) सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
- पहले चैट पर जाएं।
- Imported Message को देर तक दबाएं।
- अब Starred mark (*) पर ऊपर की ओर आइकन पर टैप करें।
- अब आपका मैसेज Starred Message में जाएगा। आप इस तरह के कई संदेशों को चिह्नित कर सकते हैं।
3. Using WhatsApp Wallpaper
अगर आप अपने व्हाट्सएप में वॉलपेपर बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
- ऊपर बाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद Setting के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको Wallpaper का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप अपने पसंदीदा वॉलपेपर को चुनकर DIsplay में लगा सकते हैं।
4. Use pin to top in WhatsApp
जिन लोगों से आप सबसे अधिक चैट करते हैं, उन्हें बनाए रखने के लिए आप WhatsApp की Pin-to-Top सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले व्हाट्सएप Open करें।
- अब जिस Chat को आप मैसेज में सबसे ऊपर रखना चाहते हैं उस पर Long Press करें।
- अब सबसे ऊपर आपको Chat Pinned के ऑप्शन पर टैप करना है। आप इस तरह अनपिन भी कर सकते हैं।
- आप केवल 3 Contact को ही पिन कर सकते हैं।
5. Whatsapp Two Step Verification enabled.
आपका Whatsapp Two Verification एक Security Feature है। अगर आप सुरक्षा उद्देश्यों के लिए व्हाट्सएप टू वेरिएशन फीचर का उपयोग करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले व्हाट्सएप Open करें।
- ऊपर बाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद Account के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आपको Tow Step Variation का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- अब नीचे साइड Enable का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब पहले वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां 6 अंकों का PIN चुनना होगा। फिर कन्फर्म करना होगा।
- अब दूसरे वेरिफिकेशन के लिए आपको अपनी Email ID डालनी होगी।
पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपका WhatsApp पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा. अब जब भी आप किसी नए Smartphone में व्हाट्सएप में log in करेंगे तो आपसे एक PIN मांगा जाएगा। इसके अलावा कोई भी आपके व्हाट्सएप को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
6. Make Home screen shortcut to whatsapp contact.
WhatsApp पर इस फीचर का इस्तेमाल किसी ऐसे व्यक्ति से करने के लिए किया जाता है जिससे आप लगातार चैट करते हैं। तो आप फोन की होम स्क्रीन पर इसके कॉन्टैक्ट का Shortcut बना सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा। और बार-बार आपको व्हाट्सएप खोलने की जरूरत नहीं है।
- सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
- फिर जिस Contact Chat का शॉर्टकट आप बनाना चाहते हैं उस पर Long Press करें।
- ऊपर बाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- अब Add Chat Shortcut पर टैप करें।
फिर आप अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर देखेंगे कि व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट करने का शॉर्टकट बन गया है।
7. Enable WhatsApp notification tone.
WhatsApp Contacts या Groups के लिए अलग-अलग Notification Tone बनाने के लिए आप व्हाट्सएप नोटिफिकेशन टोन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
- अब जिस Contacts या Group का नोटिफिकेशन टोन सेट करना है उसकी प्रोफाइल में जाएं।
- यहां आपको उस पर Custom Notification टैप का विकल्प मिलेगा।
- अब आप कस्टम नोटिफिकेशन को टैप कर सकते हैं, अपनी इच्छानुसार Tone, Vibration, Popup, Light चुन सकते हैं।
इस तरह आप अपने व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन टोन बना सकते हैं।
8. WhatsApp Data and Storage Usage
Whatsapp ने यह फीचर इसलिए दिया है क्योंकि आपने किस कॉन्टैक्ट से कितना डेटा शेयर किया है। जैसे Photo, Video और Message शामिल है। जाँच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
- ऊपर बाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Date and Storage Usage ऑप्शन पर टैप करें।
- अब Storage usage पर टैप करें।
- यहां आप अपना अधिकांश डेटा उस Top Contact के साथ साझा करेंगे जिसे आप देखेंगे।
9. Reply Private in WhatsApp Groups
अगर आप किसी ग्रुप में प्राइवेट रिप्लाई करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप प्राइवेट रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि केवल Sender और Receiver ही Message देख सकते हैं। Whatsapp Private Reply सुविधा का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
- सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
- अब किसी एक Group का Mesage Box ओपन करें।
- अब ग्रुप मेंबर के उस मैसेज को लंबे समय तक दबाएं (Long Press) जिसका आप Private Reply देना चाहते हैं।
- अब आपने ऊपर लेफ्ट साइड में तीन डॉट दिए हैं और उस पर टैप करें।
- यहां आपको Reply का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करके आप Private Reply कर सकते हैं।
10. Enable WhatsApp Mute Notifications
अगर आपके व्हाट्सएप में ऐसे ग्रुप और कॉन्टैक्ट्स हैं जो बार-बार मैसेज भेजते हैं। जिससे आपको काफी परेशानी होती है। और सौभाग्य से, आप उस समूह से बाहर भी नहीं निकल सकते। तो इस फीचर का इस्तेमाल करके आप इस समस्या से बच सकते हैं। व्हाट्सएप Mute Notification फीचर का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
- फिर उस Group or Contact को Long-Press करें जिसके मैसेज बार-बार मैसेज करने से आप उत्साहित हो जाते हैं।
- अब आपको सबसे ऊपर Mute Notification का आइकन दिखाई देगा और उस पर टैप करें।
- अब आपको यहां Time का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको उस नोटिफिकेशन को कितने समय के लिए म्यूट करना है, एक विकल्प चुनना है।
जब तक आपने सूचनाओं को म्यूट करना सक्षम किया है, तब तक आपके पास कोई सूचना नहीं होगी। समय समाप्त होने के बाद अधिसूचना फिर से शुरू होगी।
11. Enable sending only admin messages to Whatsapp group.
अगर आपने WhatsApp Group बनाया है। जिसमें आप लोगो के साथ इम्पोर्टेड मैसेज शेयर करते हैं। लेकिन समूह के सदस्य कोई भी Message, Video, Photo साझा करते हैं जो आपके समूह के सदस्य के लिए उपयोगी नहीं है। ऐसे में आपके ग्रुप की अहमियत खत्म हो जाती है। इसके लिए आप व्हाट्सएप द्वारा दिए गए एक मात्र Admin Send Message का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- पहले व्हाट्सएप को Open करें।
- अब आपने जो Group बनाया है उसकी प्रोफाइल में जाएं।
- यहां ग्रुप सेटिंग के ऑप्शन पर टैप करें।
- अब यहां Send Message के ऑप्शन पर टैप करें।
- सेंड मैसेज पर टैप करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला All Participation, दूसरा Only Admin. आप Only Admin का विकल्प चुनकर OK करें।
आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में अपने अलावा अन्य समूहों को सदस्य संदेश नहीं भेज सकते।