ySense Review in Hindi: दोस्तों वर्तमान समय में हर व्यक्ति चाहता है कि अपनी जॉब या बिज़नेस के अलावा कुछ और काम करके पैसे कमाए। इसलिए वह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके गूगल पर सर्च करता रहता है। लेकिन उसे पैसे कमाने की सही तरीके नहीं मिल पता है। लेकिन इस लेख में है हम YSense वेबसाइट के बारे में बताने वाले है, जिसकी मदद से आप अपना कुछ समय निकाल कर प्रतिदिन 5 से 10 डॉलर कमा सकते है।
वाईसेंस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप/डेस्कटॉप के साथ बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है। अगर आपके पास ये सब मौजूद है तो आप ySense पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है। वाईसेंस के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख पूरा पढ़ें।
इस लेख में हम आपको बताएँगे कि वाईसेंस क्या है, वाईसेंस कैसे काम करता है, वाईसेंस पर अकाउंट कैसे बनाए, ySense से पैसे कैसे कमाए? आदि। तो चलिए जानते है वाईसेंस से पैसे कैसे कमाए?
वाईसेंस क्या है? (What is ySense?)
ySense एक ग्लोबल ऑनलाइन रिवॉर्ड वेबसाइट है, जिसमे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई प्रकार के विकल्प मौजूद हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से यूजर ऑनलाइन सर्वे, नगद ऑफर, और Referral Program को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
YSense वेबसाइट की शुरुआत साल 2007 में Clixsense के नाम से हुई थी, जो कि एक PTC (Paid to click) वेबसाइट थी, बाद में साल 2019 में इस वेबसाइट का नाम बदलकर ySense कर दिया गया। इसके बाद इसमें पैसे कमाने के और भी कई विकल्प जुड़ गए।
यदि आपके पास दिन में 4 से 5 घंटे हैं, तो आप वाइससेंस पर Paid Survey, और Task को पूरा करके प्रतिदिन $5 से $10 कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए पैसे को Paypal, Skrill और Payoneer खातों में ट्रान्सफर कर सकते हैं। या आप इसे गिफ्ट कार्ड के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
Quick Review of ySense in Hindi
वेबसाइट का नाम | ySense |
श्रेणी | ऑनलाइन एअर्निंग प्लेटफार्म |
स्थापना वर्ष | 2007 as Clixsense |
न्यूनतम निकासी | $10 Paypal के माध्यम से |
भुगतान विकल्प | Paypalm Skrill, Payoneer, Gift Card, |
सेवा क्षेत्र | दुनिया भर में |
Get Free $5 | Join YSense |
वाईसेंस से पैसे कमाने का लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
वाईसेंस में अपना खाता खोलने के लिए आपको निम्न चीजो की आवश्यकता होती है।
- कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- वाईसेंस अकाउंट बनाने के लिए Gmail Account.
- ySense से कमाए हुए पैसे प्राप्त करने के लिए Paypal, Payoneer या Skrill में अकाउंट.
ऊपर दिए गए सभी चीजे होने के बाद आप ySense में अपना खाता खोलकर पैसे कमा सकते है।
ySense App कैसे डाउनलोड करें?
YSense App को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है, यदि आप एंड्राइड यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर से और iOS यूजर है तो Apps Store से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले सपने स्मार्टफोन में Google Play Store या Apps Store को ओपन करें।
- अब सर्च बार में ySense टाइप कर सर्च करें।
- आपके सामने वाईसेंस ऐप दिखाई देगा। आपको Install बटन पर टेप करना है।
- टेप करने के बाद वाईसेंस ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से वाईसेंस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
ySense पर अकाउंट कैसे बनाए?
वाईसेंस पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, यदि आपको ySense Account बनाने में किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले ySense की अधिकारिक वेबसाइट को गूगल क्रोम पर ओपन करें। जिसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Join ySense
- इसके बाद Sign up form में अपनी email ID और Password डालकर Terms & Conditions को Accept करें और Join Now बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना First Name और Last Name डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना User Name बनाये और Complete आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी Email ID पर वाईसेंस की तरफ से एक ईमेल वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त होगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करें।
- ईमेल वेरीफाई होते ही आपके सामने ySense का Dashboard ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आप अपनी Profile को पूरा करें, इसके लिए आपको Dashboard में ऊपर राईट में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर Profile and Setting विकल्प पर टेप करें।
- अपनी प्रोफाइल में आपको अपना यूजर आईडी, नाम, पता, प्रोफाइल फोटो, आदि भरना है।
प्रोफाइल अपडेट करने के बाद आपका ySense अकाउंट बन जायेगा, इसके बाद आप ySense से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। चलिए अब हम जानते है वाईसेंस से किस तरह से पैसे कमा सकते है।
ySense से पैसे कैसे कमाए?
वाईसेंस वेबसाइट से मुख्य रूप से चार तरीको से पैसे कमा सकते है जो की निम्न प्रकार से है।
ySense में Paid Survey करके पैसे कमाए।
Paid Survey वाईसेंस से पैसे कमाने का पहला तरीका है। इसमें यूजर को रोजाना कुछ सर्वे मिलते हैं, जिन्हें पूरा करने पर यूजर को कुछ पैसे दिए जाते हैं। सर्वे पूरा करने पर कितना पैसा मिलेगा इसकी जानकारी यूजर को पहले दी जाती है। यदि उपयोगकर्ता सर्वे में पूछे गए सवालो का सही जवाब देता है और उन्हें पूरा करता है, तो यूजर के YSense Account में पैसे जमा कर दिए जाते है।
इस तरह से यूजर एक दिन में कई Survey को पूरा कर रोजाना $5 से $10 कमा सकता है। आमतौर पर एक Survey को पूरा करने के लिए $0.5 से $5 मिलते है। जिन्हें पूरा करने में 2 मिनट से लेकर 30 मिनट का समय लगता है।
ySense में Task पूरा करके पैसे कमाए।
ySense से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Task, इसमें यूजर को कई तरह के Task दिए जाते हैं जैसे वेबसाइट विजिट करना, ऐप डाउनलोड करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना और रोजाना वीडियो देखना। किस टास्क को पूरा करने पर कितने पैसे मिलेंगे इसकी जानकारी यहां उपलब्ध है। इन Task को पूरा करके यूजर्स Real Cash जीत सकते हैं।
जब आप वाईसेंस के DashBoard को खोलते है तो आपको सबसे ऊपर मेनू बार में Offer का आप्शन मिलता है, जिस पर आपको क्लिक करना होता है, क्लिक करते ही आपको सभी प्रकार के टास्क देखने को मिल जायेंगे।
आप अपनी सुविधानुसार किसी भी टास्क को पूरा कर पैसे कमा सकते है। आपके कमाए हुए पैसे आपको ySense Account में जमा कर दिए जाते है। जिन्हें आप Withdrawal कर सकते है।
ySense में Daily Checklist Offer प्राप्त कर पैसे कमाए।
ySense में पैसे कमाने का तीसरा तरीका है Daily Checklist Offer. ये टास्क एक तरह से Extra Bonus होता है। इसमें यूजर को प्रतिदिन कुछ टास्क दिए जाते है, जिन्हें बहुत ही कम समय में पूरा कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
आपको वाइसेंस के Dashboard में Daily Checklist Bonus देखने को मिलेगा। Bonus टास्क पाने के लिए आपको रोजाना 2 टास्क और 2 सर्वे पूरे करने होंगे। जब आप दोनों कार्यों को पूरा करते हैं, तो आप ySense से Extra Bonus के रूप में 12% तक प्राप्त कर सकते हैं।
Refer & Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए।
ySense से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सबसे बढ़िया तरीका है Refer and Earn Program. यदि आप अपने Referral को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगो के शेयर करते है और यदि कोई व्यक्ति आपके Referral Link से ySense को Join करता है तो आपकी कमाई होती है।
आप अपने रेफेरल लिंक को वाईसेंस के Dashboard से प्राप्त कर सकते है या फिर वाईसेंस के मेनू बार में Referral आप्शन मिल जायेगा।
वाइसेंस का रेफरल प्रोग्राम बहुत ही शानदार है, यह आपको दो तरह से पैसे कमाने का मौका देता है। पहला यह है कि जब कोई उपयोगकर्ता आपके रेफ़रल लिंक के साथ साइन अप करता है, तो आपको टियर-1 या टियर-2 देश के आधार पर $0.10 से $0.30 तक का कमीशन मिलता है।
दूसरा तरीका यह है कि जब कोई यूजर आपके रेफ़रल लिंक से साइनअप करने के बाद, वाइससेंस पर Paid Survey या कोई अन्य Task पूरा करता है, तो आपको उसकी कमाई का 20% जीवन भर मिलता है।
YSense से पैसे कैसे मिकलते है?
वाईसेंस से पैसे निकालने के लिए Minimum Threshold होना आवश्यक है। जो की आपके Payment Method पर निर्भर करता है। यदि आपके वाईसेंस खाते में Minimum Threshold है तो पैसे निकालने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने ySense Account में Login करें।
- इसके बाद Withdrawal आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप भुगतान विधि का चुने जैसे – Paypal, Payoneer, Skrill या Gift Card
- भुगतान विधि को चुनने के बाद अपनी राशी दर्ज करे और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी कमाई हुई राशी आपकी चुनी हुई Payment Method में ट्रान्सफर हो जाएगी।
इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके ySense Account से पैसे निकाल सकते है।
YSense से पैसे निकालने के लिए निम्न Payment Method है, जिनमे पैसे ट्रान्सफर करने के लिए न्यूनतम राशी आपके वाईसेंस खाते में होनी आवश्यक है।
- PayPal – Starting from $10
- Payoneer – Starting from $25
- Skrill – Starting from $5.05
- Reward Link India – Starting From $7
- Lifestyle Gift Card – $5
- Flipkart Gift Card- $8
- Book My Show- $10
- Amazon Pay Gift Card- $6.75
- Westside Gift Card- $5
Paypal, Payoneer या Skrill में पैसे प्राप्त होने के बाद आप उसे अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।
FAQ: ySense Kya Hai
आप ySense वेबसाइट से प्रतिदिन 2 से 3 घंटे काम करके $0.०१ से लेकर $5 तक पैसे कमा सकते है।
वाईसेंस पर बोनस प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन दो सर्वे और 2 टास्क पूरे करने होते है, यदि आप यह कर लेते है तो आपको प्रतिदिन 12% तक अतिरिक्त बोनस के रूप मिलता है।
वाईसेंस का स्वामित्व Prodege LLC कंपनी के पास है, जो एक अमेरिकन कंपनी है।
ySense औपचारिक रूप से Prodege LLC कंपनी है, जो एल सेगुंडो, कैलिफोर्निया में स्थित है। यह एक अमेरिकी ऑनलाइन मार्केटिंग, मार्केट रिसर्च और कंज्यूमर पोलिंग कंपनी है।
ySense एक अमेरिकन वेबसाइट है, जिसका स्वामित्व Prodege LLC के पास है। यह कंपनी वर्ष 2007 से पूरी दुनिया में ऑनलाइन मार्केटिंग, मार्केट रिसर्च और कंज्यूमर पोलिंग का कार्य करती है। जो यूजर इस कंपनी के साथ जुड़ कर कार्य करते है, उसके बदले में कंपनी उन्हें पैसे देती है। अभी तक इस कंपनी ने किसी यूजर के साथ धोखा धडी नहीं की है। इसलिए कह सकते है कि यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली Real कंपनी है।
वाईसेंस से पैसे निकालने के बाद आपके चुने हुए Payment Method में 4 -5 दिनों में पैसे ट्रान्सफर कर दिए जाते है।
ySense से न्यूनतम राशी निकलना आपके Payment Method पर निर्भर करता है। जैसे Paypal से न्यूनतम $10 निकल सकते है, Payoneer से न्यूनतम $25 निकल सकते है और Skrill से न्यूनतम $5.05 निकाल सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो Gift Card भी ले सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाए?
- Moj App से पैसे कैसे कमाए?
- बैंक से पैसे कैसे कमाए?
- Binomo App से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाए?
- Halaplay App से पैसे कैसे कमाए?
- टीम बनाने वाला ऐप्स से पैसे कमाए?
- Gamezy App से पैसे कैसे कमाए?
- BalleBaazi App से पैसे कैसे कमाए?
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए?
- Meesho App से पैसे कैसे कमाएं?
निष्कर्ष: वाईसेंस से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों, इस लेख में हमने YSense App क्या है? के बारे में सभी जानकारी आपको दी है, उम्मीद करते है आपको समझ गए होंगे की वाईसेंस एप से पैसा कैसे कमाए?
उम्मीद आपको ySense App के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिसे वह भी पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में जान सके।