Zebpay App: अगर आप क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते है और एक ऐसे मोबाइल एप की तलाश कर रहे जिसके द्वारा क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर सकते तो हम आपको Zebpay App के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जो भारत के सबसे पुराने Best Cryptocurrency Exchange में से एक है।
आपको इन्टरनेट पर Wazirx, CoinSwitch Kuber, CoinDCX, Unocoin जैसे कई Best Cryptocurrency Apps मिल जायेंगे जिनके जरिये आप क्रिप्टो में Trading कर सकते है। इन्ही में से एक Zebpay App है। जिसके द्वारा आप बिटकॉइन, एथेरियम, यूएसडीटी, टीथर जैसे क्रिप्टो करेंसी को Instant Buy और Sell कर सकते है।
इस लेख में हम जानेंगे कि Zebpay app क्या है?, Zebpay में Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें?, zebpay में Sign up करके KYC कैसे करें?, जेबपे में पैसे Deposit और Withdraw कैसे करें। साथ ही, Zebpay app से पैसे कमाए? विस्तार से जानेंगे।
Zebpay App क्या है? (What is Zebpay?)
Zebpay App भारत का सबसे पुराने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म में से एक है। जहाँ आप Bitcoin, Ethereum, Tether, Binance, USDT, आदि जैसे कई Cryptocurrency में ट्रेडिंग कर सकते है।
जेबपे एप की शुरुवात वर्ष 2014 में संदीप गोयनका, सौरभ अग्रवाल और महीन गुप्ता ने मिलकर किया था। और इसे Zebruary Technologies PTE. Ltd. कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है।
इस एप का इस्तेमाल करना विश्वसनीय और 100% सुरक्षित है। वर्तमान में इस एप का इस्तेमाल 5 मिलियन से अधिक यूजर कर रहें है और Google Play store पर रेटिंग 3.8/5 है और Apps Store पर 4.3/5 की रेटिंग है।
चलिए जानते है zebpay के मुख्य features के बारे में।
Zebpay App की मुख्य विशेषताएं।
- INR में Deposit और withdraw करने की सुविधा।
- Instant Buy और Sell करने की सुविधा।
- इसका इस्तेमाल Web, Android और iOS प्लेटफार्म कर सकते है।
- कमाए हुए पैसे को तुरंत निकलने की सुविधा।
- इसका Interface सरल और स्मूथ है।
- रियल टाइम क्रिप्टो कीमत अपडेट।
- Crypto का Watchlist बना सकते है।
Quick Overview of Zebpay App in Hindi
जेबपे के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Zebpay Crypto Exchange |
जेबपे कंपनी का नाम | Zebruary Technologies PTE. Ltd. |
जेबपे एप्प के फाउंडर | संदीप गोयनका, सौरभ अग्रवाल और महीन गुप्ता |
Zebpay एप्प की स्थापना | 2014 |
ज़ेब्पेय एप का हेडक्वार्टर | अहमदाबाद |
एप्प के कुल डाउनलोड | 5 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | 12MB |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 3.8/5 स्टार |
एप्प स्टोर पर रेटिंग | 4.3/5 |
जेबपे एप्प डाउनलोड लिंक | Zebpay App Download |
Zebpay App कैसे Download करें?
आप Zebpay App को Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप iOS यूजर है तो Apps Store से Download करके Install कर सकते है।
ज़ेब्पेय एप को Play Store से डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें।
- अब Search बार में Zebpay टाइप करके सर्च करें।
- अब आपके सामने Zebpay App दिखाई देगा जिसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।
- इस तरह से आप जेबपे एप्प को Download कर सकते है।
Zebpay पर KYC Verify के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
बिना KYC Verification आप Zebpay पर क्रिप्टो में ट्रेडिंग नहीं करते है। आपको केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है।
- PAN Card
- Aadhaar Card/ Voter ID Card / Passport
- बैंक अकाउंट डिटेल्स (अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक नाम, अकाउंट नंबर, ब्रांच एड्रेस, IFSC कोड)
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
- स्वयं की फोटो
जेबपे में अकाउंट बनाते समय ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज आपके पास होना चाहिए।
Zebpay पर अकाउंट कैसे बनायें?
Zebpay App को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले फ़ोन में Zebpay app को ओपन करें।
- इसके बाद Lets Go बटन पर क्लिक करें।
- अब Country सलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद Terms & Conditions को पढ़ने के बाद Accept करके Proceed Securely बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP कोड आएगा जिसे डालकर Verify बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना 4 डिजिट पिन कोड बनायें। यह कोड आपको याद रखना है जब भी आप zebpay एप में लॉग इन करेंगे तब इस पिन कोड डालना होगा।
- आप चाहएं तो लॉग इन के लिए फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर सकते है। अन्यथा No Thanks पर क्लिक करें।
- इस तरह से आप अपना zebpay अकाउंट बना सकते हैं।
zebpay पर अकाउंट बनाने के बाद अब हम KYC Verification करेंगे।
Zebpay में KYC Verification कैसे करें?
बिना KYC वेरिफिकेशन के आप Zebpay अकाउंट से ट्रेडिंग नहीं कर सकते है। KYC Verification के निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले हम Verify Email Address ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- अब अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालें और अपनी Email ID डालकर Save करें।
- वेरिफिकेशन के लिए आपके email id पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा जिस पर क्लिक करके अपने email को वेरीफाई करें।
- Email वेरीफाई होने के बाद Home पेज में आपको Update KYC का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी Nationality सलेक्ट करें। अगर आप भारतीय हैं तो India सलेक्ट करें।
- अब Residency सलेक्ट करें। भारतीय है तो India सलेक्ट करें।
- इसके बाद I hereby consent to the documents usage terms given here को चेक करके Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Id Document, Address Proof और Declaration दिखाई देगा आपको निचे Continue पर क्लिक करना है।
- अब Salect Documents पर क्लिक करें और PAN Card को सलेक्ट करके पैन कार्ड के फ्रंट साइड का फोटो Upload करें। और Continue पर क्लिक करें।
- अब Address Documents में Aadhaar card को सलेक्ट करके फ्रंट और बेक साइड का फोटो अपलोड करें। और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद Select Source of Funds पर क्लिक करके Income Source बताएं। यानि आपकी कमाई जरिया क्या है।
- अब Select Occupation पर क्लिक करके अपनी बिज़नस केटेगरी सलेक्ट करें। और Continue पर क्लिक करें।
- आपकी KYC Successfully सबमिट हो चुकी है।
- अब हम बैंक जानकारी दर्ज करेंगे जिसमे अकाउंट होल्डर नाम, बैंक नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code डालकर बैंक चेक या बैंक स्टेटमेंट की फोटो अपलोड करेंगे। और Continue पर क्लिक करेंगे।
- सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद 24 घंटे के अन्दर KYC Verify हो जायेगा।
नोट: डाक्यूमेंट्स की मैक्सिमम फाइल साइज़ 5MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। और Documents की फोटो साफ़ सुथरी होनी चाहिए।
Zebpay Wallet में पैसे कैसे Deposit करें?
Zebpay पर कोई भी क्रिप्टो खरीदने के लिए आपके Zebpay वॉलेट में पैसे होने चाहिए। Zebpay में आप दो तरह से पैसे जमा कर सकते हैं।
आप बैंक ट्रान्सफर से पैसे डिपाजिट करते है तो मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिम 50 लाख तक add कर सकते है। और फीस प्रति Transaction 7 रुपये लगेगा। अगर आप BHIM UPI का इस्तेमाल करते है तो मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 2 लाख तक add कर सकते है। और फीस प्रति Transaction 25 रुपये लगेंगे। इसके अलावा Net Banking के जरिये मिनिमम 50 रुपये और मैक्सिमम 5 लाख रुपये Add कर सकते है। और fees प्रति Transaction 10 रुपये लगेंगे।
जेबपे वॉलेट में पैसे डिपाजिट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले होम पेज में Deposit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Bank Transfer, BHIM UPI, Net Banking का ऑप्शन मिलेगा अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक को सलेक्ट करें।
- अब आप जितने पैसे डिपाजिट करना चाहते है उस अमाउंट को डालें और Deposit पर क्लिक करें।
- डिपाजिट करते ही आपका Fund कुछ ही देर में आपके वॉलेट में Add हो जायेगा।
INR डिपाजिट करने के लिए Registered बैंक खाते का ही इस्तेमाल करें जो आपने KYC Verification के दौरान दिया था। अगर आप किसी और खाते का इस्तेमाल करते और आपके पैसे को वेरीफाई करने में zebpay को किसी तरह की समस्या होती है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे।
Zebpay से Crypto कैसे Buy करें?
Zebpay से क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले होम पेज में जाये।
- अब आप जिस क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
- अब Instant Buy पर टेप करें।
- इसके बाद जितने रुपये का क्रिप्टो खरीदना है वह अमाउंट डालें।
- अब Buy Instantly बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना 4 डिजिट पिन नंबर डालकर कन्फर्म करें।
- इसके बाद ok पर क्लीक करके अपने Transaction को कन्फर्म करें।
इस तरह से आप किसी भी cryptocurrency को Zebpay से खरीद सकते है।
Zebpay में Crypto Currency कैसे Sell करें?
जब भी आपको लगे की ख़रीदे गए क्रिप्टो में मुनाफा हो रहा है तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है। क्रिप्टो को बेचने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले होम पेज में जाये।
- अब जिस ख़रीदे हुए क्रिप्टोकरेंसी को बेचना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
- इसके बाद Instant Sell पर टेप करें।
- अब जितने रुपये का क्रिप्टो बेचना चाहते है वह अमाउंट डालें।
- अब sell Instantly बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना 4 डिजिट पिन नंबर डालकर कन्फर्म करें।
- अब ok पर क्लीक करके अपने Transaction को कन्फर्म करें।
इस तरह से आप ख़रीदे गए क्रिप्टो करेंसी को मुनाफा होने पर zebpay में बेच सकते है।
Zebpay से पैसे कैसे निकलते है?
आप Zebpay से मिनिमम 100 रुपये मैक्सिमम 50 लाख तक Withdraw कर सकते है। और प्रति Transaction Fees 10 रुपये लगते है। Zebpay से कमाए हुए पैसे को Withdraw करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले ऊपर साइड Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Bank Withdraw पर क्लिक करें।
- अब आप जितने रुपये Withdraw करना चाहते उस अमाउंट को डालें। और Proceed to Withdraw पर क्लिक करें।
- अपने अकाउंट को कन्फर्म करके zebpay 4 डिजिट पिन कोड डालें।
- पिन डालते ही Withdraw कन्फर्म हो जायेगा और 2 दिन के अन्दर आपके पैसे खाते में ट्रान्सफर हो जायेंगे।
इस तरह से आप Zebpay से पैसे Withdraw कर सकते है।
Zebpay से पैसे कैसे कमाए?
Zebpay से कमाने के दो तरीके है जो इस तरह से है।
Crypto में ट्रेडिंग करके Zebpay से पैसे कमाए।
क्रिप्टो में ट्रेडिंग करके पैसे कमाना बहुत आसान है लेकिन आपको क्रिप्टो मार्किट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। तभी आप क्रिप्टो में पैसे कमा सकते है।
क्रिप्टो में ट्रैड करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले उन क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट बनायें जिन्होंने पिछले सालो में सबसे अच्छा प्रॉफिट दिया है। फिर अपने बजट के अनुसार क्रिप्टो को खरीदें। और कुछ दिनों के लिए होल्ड पर रखें।
भविष्य में जब भी आपको लगे की जिस क्रिप्टो को अपने ख़रीदा है उससे मुनाफा हो रहा है तो उसे sell कर दें। इस तरह से आप कई क्रिप्टो में निवेश करके पैसे कमा सकते है।
Refer and Earn करके Zebpay से पैसे कमाए।
Zebpay आपको रेफ़रल इनकम भी देता है। यदि आप Zebpay ऐप को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगों को रेफर करते हैं और कोई भी व्यक्ति आपके रेफर से Zebpay Join करता है तो आपको उस व्यक्ति के द्वारा किए गए ट्रेडिंग शुल्क का 50% कमीशन मिलता है।
इस तरह से आप कई लोगो को रेफेर करके अधिक पैसा कमा सकते है।
Zebpay App Customer Care Number
Zebpay से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप zebpay कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। और अपनी समस्या को हल कर सकते है।
आप संपर्क करने के लिए help.zebpay.com पर जाकर New Ticket Book करके Message कर सकते है।
Video Credit: Kumar Piyush
इन्हें भी पढ़ें:
- 7 Best Trading App in India
- 5 Best Cryptocurrency Trading App in India
- 11 Best Fantasy Cricket App in India: टीम बनाने वाला ऐप्स से पैसे कमाए।
- 5Paisa App क्या है ?
- Upstox क्या है?
- Zerodha App क्या है?
- Micro ATM क्या होता है?
- Groww App क्या है?
- Business कैसे शुरू करें?
- Affiliate Marketing क्या है?
- Flipkart Seller कैसे बने?
FAQ for Zebpay App in Hindi
जेबपे एप को वर्ष 2014 में संदीप गोयनका, सौरभ अग्रवाल और महीन गुप्ता ने मिलकर लांच किया था।
जेबपे Web, Android और iOS सिस्टम को Support करता है। आप इन तीनो ही प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते है।
Zebpay के Founder संदीप गोयनका, सौरभ अग्रवाल और महीन गुप्ता है।
जेबपे में न्यूनतम 100 रुपये डिपाजिट कर सकते है।
ज़ेब्पे का हेडक्वार्टर अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है।
निष्कर्ष: Zebpay क्या है हिंदी में।
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Zebpay App क्या है और Crypto में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की जेबपे से पैसे कैसे कमाए आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Zebpay App क्या है और Crypto में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए? हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।